शहर में तीन दुकानों के शटर तोडे, व्यापारियों में आक्रोश
शहर की पुलिस गश्त की खुली पोल
दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क/सुरेश सुदेंशा की रिपोर्ट
बालोतरा। शहर में चारों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। शहर की मुख्य बाजार में बुधवार देर रात चोरों ने तीन दुकानों के शटर तोड कर पुलिस की चाक चौबंध सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खडे कर दिये। शहर में व्यस्त बाजार मोती मार्केट में तीन दुकानों के शटर तोडने की घटना में बालोतरा शहर के व्यापारियों व दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया हैं। शटर तोडने की घटना सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक साफ दिख रहे हैं, लेकिन पुलिस इन चोरों तक नही पहुंच पाई हैं। पुलिस का गश्ती वाहन लूणी नदी किनारे अवैध बजरी खनन माफियाओं के इर्द-गिर्द घूमता नजर आता हैं। इधर शहर में गश्त की मोनिटरिंग नही होने से गश्त करने वाले पुलिस कर्मी नींद लेते नजर आते हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि में मोती मार्केट की माहिर फैशन, उज्जवल गिफ्ट एवं कास्मेटिक तथा मानसी गिफ्ट की तीन दुकानों का शटर तोड दिया। तीन दुकानों ताले तोडने के बावजूद पुलिस थाने में महज एक ही मुकदमा दर्ज किया जिसके चलते पुलिस अपनी क्राईम रेट को छुपाने के लिए मामले दर्ज नही करती हैं।
No comments:
Post a Comment