किसानों की आवाज बन धरने पर बैठेंगे गिड़ा प्रधान
बाड़मेर सेन्ट्रल कॉ-ओपरेटिव बैंक में अव्यवस्थाओं को लेकर नाराज हैं प्रधान
गिड़ा। जनता द्वारा चुना हुआ जनप्रतिनिधि अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे यह बहुत कम सुनने को मिलता हैं लेकिन गिड़ा पंचायत समिति के प्रधान लक्ष्मणराम डेलू अपनों की पीड़ा लेकर बुधवार को गिड़ा पंचायत समिति मुख्यालय स्थित बाड़मेर सेन्ट्रल कॉओपरेटिव बैंक के आगे धरने पर बैठेगे। धरने के संबंध में प्रधान ने प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की हैं।
गिडा कॉ-ऑपरेटिव बंैक में अव्यवस्थाएं
गिड़ा पंचायत समिति मुख्यालय पर स्थित बाडमेर सेन्ट्रल कॉ-ऑपरेटिव बैंक में इन दिनों खरीफ ऋण वितरण का किया जा रहा हैं ऐसे में फसली ऋण को लेकर बड़ी संख्या में किसान बैंक पहुंच रहे हैं लेकिन बैक में व्यवस्थाएं नही होने से किसानों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। दिन भर किसान भूखे प्यासे बैंक के आस-पास घूमने को मजबूर हैं लेकिन बैंक प्रशासन इस ओर ध्यान नही दे रहा हैं। इसी को लेकर मंगलवार को गिड़ा प्रधान लक्ष्मणराम डेलू शाखा प्रबंधक के पास पहुंचे और व्यवस्थाएं सुधारने के संबंध में बात कही, लेकिन शाखा प्रबंधक ने व्यवस्थाओं को सुधारना तो दूर की बात उल्टे ही जनता के चुने प्रतिनिधि को खरी-खोटी सुनाते हुए यह तक कहने से नही चुके कि आप यहां राजनीति चमकाने आये हो।
No comments:
Post a Comment