सफलता की कहानी
सिणधरी के सोलह लोगों के लिए वरदान बना अभियान
राजस्थान सरकार द्वारा आमजन को राहत देने के लिए 2 अक्टूबर को प्रारंभ किए गए प्रशासन गांवों के संग के अन्तर्गत शिविर ब्लॉक सिणधरी में ग्राम पंचायत करना में कैंप के दौरान आबादी भूमि में रह रहे 16 लोगों को आवासीय भूमि का पट्टा तैयार करके मौके पर ही जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी के द्वारा वितरित किये गये। कैंप में पट्टा मिलने से सभी लोग अपने आवास का निर्माण कर सकेंगे साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं का भी लाभ ले सकेंगे, आबादी भूमि में पट्टा प्राप्त करने के बाद लाभार्थी रतन गिरी, खरताराम, लिखमाराम, दानाराम ,बगदाराम ,चतराराम ने बताया कि हम आबादी में कई वर्षों से निवासकर रहे हैं, हमें पट्टा प्राप्त नहीं हुआ था आज सरकार ने कैंप के दौरान हमारे पट्टे तैयार करके उपलब्ध करवाएं जिससे हम हमारा आवास निर्माण कर सकेंगे उसके साथ ही ऋण संबंधी अन्य लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे सरकार के यह कैंप जनता के लिए बहुत ही लाभदायक है।
शिविरों में आमजन को एक ही स्थान पर समस्त विभागों की योजनाओं का लाभ एक ही छत के नीचे मिलता है समय व धन की भी बचत होती है सरकार का यह अभियान सभी के लिए लाभकारी साबित होगा।
No comments:
Post a Comment