Sunday 5 December 2021

स्पा के नाम चल रहे वैश्यावृत्ति के अड्डे

 बालोतरा डीएसपी धनफूल मीणा ने देर रात की कार्रवाई

स्पा के नाम चल रहे वैश्यावृत्ति के अड्डे

पायल स्पा संचालक मोहन विश्रोई निवासी उमरलाई व मैनेजर चुन्नी देवी निवासी बायतू भी हुई गिरफ्तार

क्लासिक स्पा संचालक संदीप निवासी गंगानगर व मैनेजर सुनिता रानी को भी किया गिरफ्तार









दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क

बालोतरा। बालोतरा और पचपदरा थाना क्षेत्र में स्पा सेंटर के नाम चल रहे वैश्यावृत्ति के अड्डो पर बालोतरा डीएसपी धनफूल मीणा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर से संदिग्ध हालातों में युवक युवतियों को गिरफ्तार किया हैं। बालोतरा डीएसपी ने  गुप्त सूचना के आधार पर बोगस ग्राहक भेज कर कार्रवाई को अंजाम देते हुए बालोतरा नया बस स्टेंड पर स्थित क्लासिक स्पा सेंटर से 3 युवतियां व एक युवक तथा पचपदरा बायपास स्थित पायल स्पा सेंटर से 6 युवतियों और 7 युवाओं को गिरफ्तार किया हैं। 

बालोतरा डीएससी धनफूल मीणा ने बताया कि शनिवार देर शाम सूचना मिलने पर दबिश देने पर क्लासिंक स्पा सेंटर से संचालक संदीप पुत्र देशराज जाति अरोड़ा निवासी चुनावड़ जिला गंगानगर, मैनेजर  सुनिता रानि पत्नी स्व कृष्ण कुमार नाई निवासी गंगानगर, पूनम देवी देवरिया उत्तर प्रदेश, गुडिया पुत्री लखसिंह निवासी निमराना अलवर को गिरफ्तार कर बालोतरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया हैं। 



पायल स्पा सेंटर पर छ: युवक युवितियां मिले संदिग्ध हालातों में

वहीं दूसरी कार्रवाई वैश्यावृति अड्डे पायल स्पा सेंटर पर की गई जहां पर डीएसपी की रेड में 6 युवक-युवतियां संदिग्ध हालातों में मिले वहीं संचालक और मैनेजर को भी गिरफ्तार किया हैं। बालोतरा डीएसपी धनफूल मीणा ने बताया कि पायल स्पा सेंटर संचालक मोहनराम विश्नोई पुत्र सोनाराम निवासी उमरलाई, मैनेजर चुन्नी देवी निवासी बाटाडू गिड़ा को गिरफ्तार किया साथ ही अनैतिक कार्य करने आये आम्बाराम पुत्र भगाराम देवासी निवासी जानियाना, नेमीचंद पुत्र मांगीलाल देवासी निवासी जेरला, देवेन्द्र कुमार पुत्र स्वरूपाराम जाट निवासी नौसर को भी अरेस्ट किया गया। वहीं वैश्यावृति के लिए बाहरी प्रदेशों से लाई गई युवतियां हिना खां, मुम्बई, शकीना मुम्बई, मनीषा हैंगेंस निवासी मुम्बई, रेशमा पत्नी याकुब खां निवासी मुम्बई, माया उर्फ दिव्या निवासी अनूपगढ गंगानगर, जोगाराम पुत्र बाबूराम विश्रोई निवासी उमरलाई, दिनेश कुमार पुत्र किशनाराम विश्रोई निवासी उमरलाइ्र्र तथा मोहम्मद रफीक पुत्र सलीम खां चढवा निवासी बालोतरा को गिरफ्तार किया हैं। 



डीएसपी ने अपने कार्यालय की टीम के साथ दिया कार्रवाई को अंजाम, महिला कांस्टेबल भी यातायात पुलिस से बुलाई

बालोतरा डीएसपी ने अपनी कार्रवाई को इतना सीक्रेट रखा की दोनो ही पुलिस थानों बालोतरा व पचपदरा थाने से जाब्ता नही लेते हुए महिला कांस्टेबल को यातायात शाखा से बुलाया। कार्रवाई के दौरान हरफूलसिंह एएसआई, रायचंदराम हैड कांस्टेबल, ओमप्रकाश कांस्टेबल,चुत्तराराम कांस्टेबल, किसनाराम कांस्टेबल, सुरेन्द्र कुमार कांस्टेबल, मोहनराम कांस्टेबल, मोहनसिंह कांस्टेबल, श्रीमती नोजी महिला कांस्टेबल, पप्पाराम एएसआई यातायात शाखा, श्रीमती संतोष महिला कांस्टेबल याताया शाखा, दिगम्बरसिंह कांस्टेबल साथ रहे। 



कार्रवाई के बाद स्पा सेंटर शटर बंद कर भागे

पुलिस द्वारा स्पा सेंटर पर कार्रवाई की भनक लगने पर आस-पास के सभी स्पा सेंटर संचालक धड़ाधड़ शटर बंद कर भाग गये, कल देर रात बंद हुए शटर आज शाम तक नही खुले हैं, ऐसे में यह साबित हो गया कि बालोतरा मसाज के नाम पर वैश्यावृति के अड्डे की संचालित किये जा रहे हैं, बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर ग्राहकों को आकर्षित भी किया जा रहा हैं। 

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily