Saturday 29 January 2022

2 फरवरी को होगा अठठारह अभिषेक और 3 फरवरी को होगी सतरभेदी पूजा

 कुशल वाटिका की नवम वर्षगांठ व ध्वजारोहण 3 फरवरी को
कुशल वाटिका ट्रस्ट की बैठक सम्पन्न, वर्षगांठ को लेकर तैयारियां अन्तिम चरण पर




बाड़मेर। राष्टीय राजमार्ग-68 बाडमेर अहमदाबाद रोड पर स्थित कुशल वाटिका प्रागण में भगवान मुनिसुव्रत स्वामी जिन मन्दिर, दादावाड़ी, नवग्रह मन्दिर, देवी-देव मन्दिर, एवं गुरू मन्दिर की नवम वर्षगाठ 3 फरवरी को मनायी जायेगी। कुशल वाटिका ट्रस्ट के अध्यक्ष भंवरलाल छाजेड़ व कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा ने बताया कि परम पूज्या डॉ.विद्युत प्रभा श्री जी महाराजा साहिब की प्रेरणा से प्रवर्तिनी प्रमोद श्री जी म.सा. की स्मृति में बनी कुशल वाटिका के नौ मन्दिरो की नवम वर्षगांठ परम पूज्य खरतगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिन मणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. के की आज्ञानुवर्ती महतरा पदविभूषिता परम पूज्या चम्पाश्रीजी म.सा. की सुशिष्या गच्छ गणिनी सूर्यप्रभा श्रीजी म.सा. की विदुषी शिष्या परम पूज्या अमितगुणा श्रीजी म.सा. व साध्वी श्रेयनंदिता श्रीजी म.सा.श्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावन निश्रा में 2 फरवरी को प्रातः 9ः00 बजे अठारह अभिषेक व 3 फरवरी को प्रातः 7ः00 बजे सतरह भेदी पूजा, प्रातः 08ः00 बजे शिखर पर लाभार्थी परिवारो द्वारा मन्त्रोचार के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न होगा। कुशल वाटिका ट्रस्ट के महामंत्री मांगीलाल मालू सूरत व प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड ने बताया कि नवम वर्षगांठ के उपलक्ष में जिन मन्दिरो को रंगीन रोशनी व फूलो द्वारा सजाया गया है। वर्षगांठ कार्यक्रम में आस-पास के क्षेत्रो सहित भारतभर से गुरूभक्त शिरकत। वर्षगांठ को लेकर आ्रगामी दिनों से नौ मन्दिरो पर ध्वजा चढाने के लिए लकड़ी की सिढीया बांधने के लिए कार्य अन्तिम चरण पर चल रहा है व मन्दिरों व परिसर को भव्य लाईटिंग से सजाया जा रहा है। कुशल वाटिका ट्रस्ट मण्डल के पदाधिकारी व ट्रस्टी भी वर्षगांठ मे आने के लिए टेलीग्राम व सोशल मिडिया के द्वारा वर्षगांठ में आने का न्यौता दे रहे है। इस वर्षगांठ को लेकर तैयारिया अन्तिम चरण पर चल रही है।
कुशल वाटिका ट्रस्ट की बैठक सम्पन्न-स्थानीय कुशल वाटिका प्रांगण में शनिवार को श्री जिन कुशलसुरि सेवाश्रम की स्थानीय बैठक अध्यक्ष भंवरलाल छाजेड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कुशल वाटिका मंत्री सम्पतराज बोथरा दिल्ली ने बताया कि कुशल वाटिका ट्रस्ट बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई, जिसमें आगामी दो दिवसीय 2 व 3 फरवरी को कुशल वाटिका की नवम वर्षगांठ व ध्वजारोहण की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक को अध्यक्ष भंवरलाल छाजेड़ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस नवम वर्षगांठ को कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सरकारी गाईड लाईन के अनुसार मनाने को कहा गया और सम्पुर्ण तैयारियों के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न होगा। कुशल वाटिका बैठक में अध्यक्ष भंवरलाल छाजेड़, उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी, मंत्री सम्पतराज बोथरा दिल्ली, सहमंत्री एडवोकेट गौतम बोथरा, कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा, निर्माणमंत्री शंकरलाल धारीवाल, प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड़, ट्रस्टी कैलाश कोटड़िया, ओमप्रकाश छाजेड़, सम्पतराज मेहता,, कैलाश धारीवाल, उपस्थित थे।

कुशल वाटिका में शनिवार को लगा मेला, गिरनार भक्त मण्डल द्वारा भक्ति भावना के साथ हुआ पक्षाल व केशर पुजा का कार्यक्रम
बाडमेर 29 जनवरी। बाडमेर से 6 किलोमीटर दूर अहमदाबाद रोड पर स्थित कुशल वाटिका में विश्व का अद्वितीय राजहंस मन्दिर में शनिवार को श्रद्वालुओं ने किए दर्शन व पूजा और श्रद्वालुओं का सैलाब उमड पडा। कुशल वाटिका ट्रस्ट के उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी ने बताया कि बाडमेर शहर के समीप कुशल वाटिका प्रांगण हर शनिवार को मेले का आयोजन हुआ, जिसमें बाडमेर सहित आस-पास के अन्य गावो से जैन बन्धुओं व गुजराती बन्धुओं ने दर्शन किए। कुशल वाटिका में आने वाले भक्त को मुनिसुव्रत स्वामी भगवान मन्दिर, दादावाडी, नवग्रह मन्दिर, गुरू मन्दिर, देवी-देवताओ के आदि मन्दिरो के दर्शन, पूजा, आदि का लाभ मिलता है। डोसी ने बताया कि शनिवार को कुशल वाटिका में प्रातः 6 बजे से भक्तो का दर्शन व पूजा के लिए आना-जाना शुरू हुआ जो पुरे दिन मेले सा नजर आता है ओर शनिवार को हजारो भक्त दर्शन कर खुशहाली की कामना की। शनिवार को कुशल वाटिका में प्रातः 08.00 बजेे गिरनार भक्त मण्डल द्वारा शंखनाद व ढोल की थाप लय व सुर के साथ भक्ति भावना के माध्यम से भगवान का पक्षाल किया गया और विधि व श्लोक के साथ केशर पूजा की गई। भक्त केशर पूजा करने से मन को शान्ति जैसा आनन्द महसुस कर रहे थे। जहां कुशल वाटिका ट्रस्ट मण्डल की और से भाता प्रभावना व प्रसादी की व्यवस्था की गई। बोथरा ने बताया कि कुशल वाटिका में शनिवार को मुनिसुव्रत स्वामी के पक्षाल, केशर पूजा व आरती का लाभ रमेशकुमार बोहरीदास बोथरा परिवार चौहटन वालों द्वारा लिया गया।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat