Friday, 28 January 2022

अवैध स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार


13 ग्राम अवैध स्मैक के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार व अवैध स्मैक बिक्री के कुल 11 हजार 20 रूपये व इलेक्ट्रोनिक कांटा भी बरामदश् 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बाड़मेर के निर्देषानुसार जिला बाड़मेर में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बालोतरा व श्रीमान वृताधिकारी महोदय, बालोतरा के निकट सुपरविजन में श्री सुखराम उ0नि0 प्रभारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा जीरो रेल्वे फाटक के पास, बालोतरा में एक महिला को कुल 13 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक व अवैध स्मैक बिक्री की राषि 11 हजार 20 रूपये व इलेक्ट्रोनिक स्मैक तोल कांटा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।



कार्यवाही पुलिस:- दिनांक 28.01.2022 की सांय दौराने गस्त श्री सुखराम उ0नि0 मय जाब्ता द्वारा जीरो रेल्वे फाटक, बालोतरा के पास संदिग्ध महिला पुलिस पार्टी को देखकर वापस मुड़कर भागने लगी। जिस पर षक होने पर पुलिस पार्टी मय महिला कानि0 द्वारा उक्त दस्तयाब की गई तो घबराते हुए कपड़ो में कुछ वस्तु छुपाने का प्रयास किया जिस पर षक होने पर मौका पर ही महिला कानि0 की मौजुदगी में पुछताछ करने पर अपने पास अवैध मादक पदार्थ स्मैक होना बताया। जिस पर उक्त महिला ने अपना नाम व पता श्रीमति कमला चौधरी पत्नी धर्मपालसिंह जाति जाट उम्र 42 साल निवासी गुन्दीवाला बेरा, सराणा, पुलिस थाना पचपदरा हाल जीरो रेल्वे फाटक के पास, बालोतरा होना बताया। जिसकी विधिवत महिला कानि0 से तलाषी लिरवाई गई तो महिला के पास, छोटी-छोटी 32 पुड़ियों में कुल 13 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक व अवैध स्मेक बिक्री की राषि 11 हजार 20 रूपये व एक मोबाईलनुमा छोटा इलेक्ट्रोनिक कांटा मिला। जिसको नियमानुसार बरामद किये गये। जिस पर श्रीमति कमला के विरूद्ध धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। मुलजिमा से अवैध स्मैक कहां से लाने के संबंध में गहनता पूर्वक पुछताछ जारी है।


No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily