Friday, 11 February 2022

कनोई में महिला स्वयं सहायता समूहों का कैर सांगरी का प्रशिक्षण प्रारम्भ

 कनोई में महिला स्वयं सहायता समूहों का कैर सांगरी का प्रशिक्षण प्रारम्भ

अधिकारियों ने दी महिलाओं को जानकारीसमूह को बढ़ावा देने के सिखाए गुर

जैसलमेर, 11 फरवरी/गांव कनोई में मोरारका फाउण्डेशन द्वारा नाबार्ड के विŸाीय सहयोग से एक जिला एक उत्पाद में एम.ई.टी.पी. के अन्तर्गत कैर सांगरी का प्रशिक्षण स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा शुरू किया गया। इस प्रशिक्षण में नाबार्ड के जिला उप प्रबन्धक दिनेश प्रजापत द्वारा प्रशिक्षण के उद्देश्य के बारें में बताया एवं कहा कि महिलाएं इससे जुड़कर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आर्थिक स्तर को बढ़ावें। उन्होंने कहा कि कैर सांगरी के विक्रय की व्यवस्था पर भी कार्य किया जाएगा ताकि इनके द्वारा तैयार किए गए उत्पाद का सही मूल्य मिल सके।

प्रशिक्षण के दौरान लीड़ बैंक अधिकारी सीएस गर्ग ने महिलाओं को सूक्ष्म लघु उद्योग के माध्यम से बैंकों से ऋण लेने की प्रक्रिया के बारें में विस्तार से जानकारी दी एवं बताया कि इसमें बहुत कम ब्याज दर पर आसानी से समूह को ऋण उपलब्ध हो जाएगा।

मोरारका फाउण्डेशन की मैनेजर श्रमती जुगमा स्वामी ने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को आत्म निर्भर बनाया जाता है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण दस दिवसीय रखा गया हैजिसमें समूह की महिलाओं  को कैर सांगरी एकीकृत करनारख रखावपैकिंग मार्केटिंग  तथा कैर सांगरी के विभिन्न प्रकार के अचार बनाने की विधियों के बारमें में  सिखाया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily