Monday 28 February 2022

महावीर इंटरनेशनल बालोतरा केंद्र का शपथ ग्रहण समारोह राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन डॉ ललित के पंवार के सानिध्य में आयोजित किया गया ।

 



महावीर इंटरनेशनल बालोतरा केंद्र का शपथ ग्रहण समारोह राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन डॉ ललित के पंवार के सानिध्य में आयोजित किया गया ।  महावीर सेवा सदन में आयोजित कार्यक्रम में विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉ पवार ने भगवान महावीर के अहिंसा सिद्धांतों की चर्चा करते हुई कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में पूरे विश्व में अहिंसा की आवश्यकता है ।बालोतरा केंद्र द्वारा किए गए कार्य विशेषकर कोरोना  कार्यकाल में किए गए कार्य उल्लेखनीय हैं    ।      महावीर इंटरनेशनल अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बांठिया ने  महावीर इंटरनेशनल बालोतरा के अध्यक्ष जवेरीलाल मेहता एवं टीम को शपथ दिलाते हुए कहा कि *सब की सेवा सबको प्यार* लक्ष्य के अनुरूप निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा में   समर्पित होकर कार्य करने का एवं उतरोत्तर  गति देने की आहवान किया।           विशेष अतिथि ओसवाल समाज अध्यक्ष शांतिलाल डागा ने अपने द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए महावीर इंटरनेशनल को सेवा कार्यों में सहयोग का विश्वास दिलाया।      समारोह में पूर्व चेयरमैन डॉक्टर जी सी वडेरा संरक्षक पारसमल भंडारी ने महावीर इंटरनेशनल द्वारा गत 26 वर्षों में किए गए कार्यों का उल्लेख किया   ।   नवनिर्वाचित अध्यक्ष जवेरीलाल मेहता ने सब के सहयोग से कार्य करने का विश्वास दिलाया। पूर्व अध्यक्ष पवन  नाहटा ने नई टीम को बधाई दी । समारोह में मुख्य अतिथि डॉ पवार ,विशेष अतिथि डागा, शपथग्रहण अधिकारी बांठिया,  एवं दामोदर व्यास का साफा पहनाकर सम्मान किया गया।   कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष का  सदस्य द्वारा साफा पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार सचिव रमेश त्रिवेदी ने व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily