Thursday, 3 February 2022

जनसेवक बांठिया ने जीवन में आमजन की सेवा को महत्वता दी: नंदलाल बाबाजी पूर्व विधायक स्व. चंपालाल बांठिया की पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

 जनसेवक बांठिया ने जीवन में आमजन की सेवा को महत्वता दी: नंदलाल बाबाजी

पूर्व विधायक स्व. चंपालाल बांठिया की पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ कार्यक्रम








बालोतरा। जनसेवक श्री चंपालाल बांठिया चेरीटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में जनसेवक पूर्व विधायक स्व. चम्पालाल बाठिया की 89 जन्म जयंती व छठी पुण्यतिथि पर सेवा समर्पण सप्ताह के शुभारंभ व जरूरतमंदों की सेवार्थ गुरुवार को दोपहर 2 बजे महावीर गौशाला में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जनसेवा एवं समर्पण कार्यक्रम का आगाज सर्वप्रथम मां भारती एवं पूर्व विधायक स्व. चंपालाल बांठिया की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ट प्रचारक नंदलाल बाबाजी ने कहा कि जनसेवक पूर्व विधायक स्व श्री चंपालाल जी बांठिया ने अपने जीवन में राजनीति से परे हटकर आमजन की सेवा को महत्वता दी, उन्होंने अकाल के समय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ गांव-गांव जाकर अनाज वितरण कर जनसेवा की थी।बाठिया ने पुरे जीवन काल मे जनसेवा पर जोर दिया।चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा उनके पदचिन्हों पर चलते हुए प्रतिवर्ष किया जा रहा जनसेवा का कार्यक्रम अनुकरणीय व अनमोल है।

सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जनसेवक बांठिया जी को मैं अपना गुरू मानता हूं। स्व पूर्व विधायक चम्पालाल बाठिया का पूरे राजस्थान में जनसेवा के लिए जाने जाते थे।संघ के सभी सदस्य उनके बताए मार्ग पर चलते थे।उन्होंने पार्टी से उपर उठकर समूचे क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई थी जिसे आज भी क्षेत्र के लोग याद करते है, बांठिया जी हमेशा आमजन के दिलों में जिंदा रहेेंगे।

कार्यक्रम के दौरान जनसेवक पूर्व विधायक स्व चम्पालाल बाठिया के सेवा कार्यो व जीवनी पर बनाई गई डाक्यूमेंट्री प्रदशित की गई। कार्यक्रम में जनसेवक पूर्व विधायक स्व चम्पालाल बाठिया के साथ काम करने वाले कर्मवीरों का ट्रस्ट द्वारा तिलक निकाल व साफा पहनाकर व नारियल देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल के पदाधिकारियों द्वारा ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष गणपत बांठिया का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कवि अशोक प्रदीप द्वारा जनसेवक बाठिया पर रचित कविता प्रस्तुत की गई।अथितियों द्वारा ट्रस्ट द्वारा वाल्मीकि समाज के मंदिर को 21 हजार की राशि पार्षद संपत वाल्मीकि को भेंट की गई।कार्यक्रम में सेवा समर्पण सप्ताह के का शुभारंभ पर गौ माता को हरा चारा वितरण कर गौ माता के लिए सांभरा स्थित बालाजी गौशाला में चारे की गाड़ी अतिथियों द्वारा रवाना कीगई।कार्यक्रम में जनसेवक पुर्व विधायक चम्पालाल बांठिया की तस्वीर पर अतिथियों व उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा पुष्प अर्पित कर पुष्पाजंलि दी गई।कार्यक्रम का सफल सचालन कवि दमन त्रिपाठी व अरुण सालेचा ने किया। आभार आयोजन समिति सरक्षक सुरंगीलाल सालेचा ने ज्ञापित किया।

यह रहे मंच पर उपस्थित

कार्यक्रम में मंच पर परेऊ मठ मठाधीश ओंकार भारती महाराज परेऊ, तग भारती महाराज कुड़ी, भरत गिरी महाराज, ओम भारती महाराज, शिवपुरी महाराज, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ट प्रचारक नंदलाल बाबाजी,सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बालोतरा सघचालक डॉ जी आर भील,सभापति श्रीमती सुमित्रा देवी जैन, प्रधान भगवत सिंह जसोल, सीईटीपी ट्रस्ट अध्यक्ष रूपचन्द सालेचा, आयोजन समिति सरक्षक सुरंगीलाल सालेचा सहित अनेक अथिति उपस्थित थे। वही कार्यक्रम के दौरान भवानीसिंह टापरा, महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष जवेरीलाल मेहता, पार्षद पुष्पराज चौपड़ा, गोविंद जीनगर, नरसिंग प्रजापत, पारसमल, अशोक चौपड़ा, राजेन्द्र छाजेड़, सुरेश गोठी, दिलीप शर्मा सहित सैकड़ों की सख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



कर्मवीरों का ट्रस्ट द्वारा अभिनंदन

कार्यक्रम में जनसेवक पूर्व विधायक स्व चम्पालाल बाठिया के साथ काम करने वाले कर्मवीर पूर्व सभापति रतन खत्री, पारसमल भंडारी, पूर्व उपसभापति रामलाल राजपुरोहित, रामस्वरूप आर्य, स्वरूप सिंह एडवोकेट, गौतम चौपड़ा, रामाकिशन गर्ग, जिला परिषद सदस्य उमाराम पटेल,आसुराम पटेल, डॉ जी सी वडेरा, मोतीलाल चौपड़ा, रामलाल विश्नोई, अन्नताराम पंवार, गोविंद मेघवाल सहित रक्तकोष मित्र मण्डल के दिनेश का अभिनंदन किया गया।

रक्तदान शिविर का आयोजन

जनसेवक श्री चंपालाल बांठिया चेरीटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में जनसेवक पूर्व विधायक स्व.चम्पालाल बाठिया की 89 जन्म जयंती व छठी पुण्यतिथि पर कार्यक्रम के दौरान विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। रक्तदान शिविर के दौरान रक्तकोष मित्र मंडल के सदस्यों ने भी पूरा सहयोग किया।रक्तदान करने वाले लोगो का स्मृति चिन्ह व पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सिलाई मशीन व कान की मशीनों का वितरण पंचायत स्तर

ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने बताया कि पूर्व विधायक स्व.जनसेवक श्री चंपालाल बांठिया की 89वीं जन्म जयंति एवं छठी पुण्यतिथि परजनसेवा एवं समर्पण कार्यक्रम के तहत जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें, व जरूरत मंद लोगो को श्रवण यंत्र का वितरण सेवा समर्पण सप्ताह के तहत ट्रस्ट द्वारा पंचायत स्तर पर जाकर वितरण की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily