पुस्तकालय भवन का निरीक्षण राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चैयरमैन डॉ ललित के. पंँवार ने किया
मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान मूंगड़ा रोड बालोतरा के परिसर में सोमवार को बालोतरा स्थित पुस्तकालय भवन का निरीक्षण राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चैयरमैन डॉ श्री ललित के. पंँवार ने किया।
आयोजित कार्यक्रम में डॉ श्री ललित के पंवार ने कहा कि वर्तमान युग कंप्यूटर का युग है इसमें जो विद्यार्थियों में कौशल है उसका विकास अवश्य होना चाहिए। कठिन परिश्रम के साथ आगे बढ़ने का जज्बा रखने वाले विद्यार्थी भी अवश्य मंजिल को प्राप्त करते हैं।
संस्थान के महासचिव गोविंद मेघवाल ने बताया कि संस्थान के प्रतिभावान विद्यार्थियों मे सुरेश कुमार , प्रवीण कुमार जोगसन समदड़ी, एवं मदन लाल का नेट मैं चयन होने पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ ललित के. पंवार ने प्रतिभावान विद्यार्थियों का साफा एवं माला पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर डॉक्टर पँवार साहब का संस्थान के पूर्व अध्यक्ष बालाराम भाटिया ने साफा पहनाकर एवं समाज सेवी श्री हुकमाराम राठौड़ ने शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। कोषाध्यक्ष श्री वीराराम परिहार एवं सभी पदाधिकारियों ने सस्थान ओर से डाँ.पँवार साहब को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।संस्थान के संरक्षक श्री सालगराम परिहार ने डॉक्टर पंवार द्वारा किए गए जनहित के कार्यों को बताते हुए कहा कि भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को आदर्श मानते हुए शिक्षा को बढ़ावा देंवे। इस अवसर पर संस्थान के भामाशाह एवं ठेकेदार रुपाराम बागराना सुरेश कुमार बारूपाल,श्री ऊकडराम बारूपाल बिठूजा, कार्यक्रम में पूर्व कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भंवरलाल भाटी, बाबूलाल नामा, समाज सेवी श्री घेवरराम पाँचल टापरा, ईन्ज. महेन्द्र रमन, किशनाराम जोगसन, छगन जोगसन हंसराज बारुपाल, श्री मोहनलाल डाँगी, सुगाराम बोस मूगडा, घेवरचंद नाहर, श्री मदनलाल बारुपाल, श्री जोगाराम जयपाल,सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सस्थान महासचिव श्री गोविंद मेघवाल ने किया। इस अवसर पर पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दामोदर व्यास भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment