Tuesday, 1 March 2022

क्षेत्र का विकास एवं जनता को राहत देना उद्देश्य-शाले मोहम्मद - मंत्री ने एकां में विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी।









पोकरण/जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद मंगलवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने नव गठित ग्राम पंचायत एकां में पंचायत भवन, विभिन्न सरकारों स्कूलों में टीनशेड, इंटरलॉकिंग सड़क, प्याऊ सहित विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने आशीर्वाद देकर दो बार विधानसभा भेजकर उन्हें मजबूत किया है। जिसकी बदौलत ही विकास कार्य कराए जाने संभव हुए हैं । तीन वर्ष के इस कार्यकाल में 2 वर्ष कोरोना ने खराब कर दिए, इसके बाद भी क्षेत्र में नई पंचायतें, पंचायत समिति, कोर्ट, उप जिला अस्पताल, जिला परिवहन कार्यालय, एएसपी ऑफिस, तहसील, उपतहसील, छात्रावास, राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, नवीन स्कूल, स्कूलों का क्रमोन्नत, कॉलेज, इंग्लिश मीडियम स्कूल, सड़कों के निर्माण, नवीनीकरण, पेयजल के लिए बड़ी स्कीमें मंजूर कराकर क्षेत्र की जनता को राहत देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास कर जनता को राहत देना प्रथम उद्देश्य है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने जनसुनवाई कर आमजन परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण कर परिवादियों को राहत देने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, पंचायतीराज विभाग से जुड़ी परिवेदनाएं प्राप्त हुई।
- एकां में मंत्री ने शिलान्यास एवं लोकार्पण कर दी विकास की सौगात;
सांकड़ा पंचायत समिति के नव गठित ग्राम पंचायत एकां में कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने ग्राम पंचायत के भवन,राउप्रावि एकां में टीनशेड, चारदीवारी, मुख्यद्वार एवं प्याऊ, इंटरलॉकिंग सड़क, टीनशेड राप्रावि खानू खान की ढाणी, पंचायत घर, इंटरलॉकिंग राप्रावि कासम खान की ढाणी, राप्रावि सरणायत में टीनशेड सहित विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण कर क्षेत्र को बड़ी सौगात दी।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily