Sunday 27 March 2022

जब जांबाजों के जयकारों से गूंजा आसमां, इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गई यह शाम

 जब जांबाजों के जयकारों से गूंजा आसमां, इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गई यह शाम

बाड़मेर/
शनिवार की शाम सरहदी बाड़मेर को इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज कर गया।बाड़मेर देश की राजधानी दिल्ली के बाद वह इकलौती जगह बन गई जहा देश के सेना के सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र से नवाजी गई तीनो शख्सियत मरुभूमि में जोश को परवाज़ देती नजर आई। अपने आप में अदभुत, अतुलिनीय और अचंभित करने वाले इस कार्यक्रम में दस हजार से ज्यादा लोग घंटो तक मौजूद रहे।देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद परिवारों के सम्मान में बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित आदर्श स्टेडियम में थार के वीर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें परमवीर चक्र कैप्टन बाना सिंह, कीर्ति चक्र चेतन चीता,कीर्ति चक्र राहुल माथुर,राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार सन्दीप मिश्रा ने इस कार्यक्रम में शिरकत कर की।इस दौरान एयर फोर्स, बीएसएफ, आर्मी के अधिकारियों सहित बाड़मेर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों मवजूद रहे। इसके साथ ही बाड़मेर जिले के शहीद परिजनों का शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। वहीं, इस दौरान कार्यक्रम में उमड़ी हजारों की संख्या में भीड़ को परमवीर चक्र कैप्टन बाना सिंह, कीर्ति चक्र चेतन चीता, कीर्ति चक्र राहुल माथुर,संदीप मिश्रा सहित एयरफोर्स एयर कमांडर एपी सिंह , आर्मी जालीपा के ब्रिगेडियर प्रशांत सिंह कुंवर, और बीएसएफ के डीआईजी विनीत कुमार, कमांडेत एम पी सिंह, जिला कलेक्टर लोक बंधु यादव, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, रावत त्रिभुवन सिंह, रघुवीर सिंह तामलोर ने संबोधित कर बाड़मेर जिले के युवाओं को सेना में भर्ती होने के प्रति प्रेरित किया साथ हीं, शहीद परिवारों के सम्मान में साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड कंपनी की ओर से शहीद के परिजनों को 5100- 5100 रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया। जिस समय शहीद परिवारों का सम्मान किया गया उस वक्त भारत माता के जयकारे देर तलक गूंजते नजर आए। शहीदों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में बाड़मेर जिले की विभिन्न संस्थाओं ने शहीद परिवारों के बच्चों को निशुल्क पढ़ाई, कोचिंग, हॉस्टल सुविधा प्रदान करने की भी घोषणा की।शहीद परिवारों का मनोबल बढ़ाने के साथ युवा तरुणाई में राष्ट्र भक्ति का जागरण करने के उद्देश्य से आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम थार के वीर का आयोजन बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में आयोजित किया गया।गौरतलब है कि बाड़मेर के युवाओं को भारतीय सेना और सुरक्षा बलों का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करने , शहीद परिवारों , सैनिकों , अर्द्ध सैनिकों के प्रति आम जन में सम्मान का भाव पैदा करने , बाड़मेर के युवाओं को सेना में अधिकारी पद तक पहुंचने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से तीसरी बार थार के वीर का आयोजन किया गया है। पहले और दूसरे आयोजन को तरह तीसरे आयोजन में भी परमवीर चक्र की उपस्तिथि ना के केवल आयोजन को बल्कि बाड़मेर की धरा को शनिवार का दिन हमेशा हमेशा के लिए इतिहास के पन्नो में दर्ज कर गया।







 
सुनीता स्वामी की प्रस्तुति ने किया कायल...
थार के वीर आयोजन में नागोर से आई ख्यातनाम गायिका सुनीता स्वामी ने देशभक्ति कविता "आजादी रा रखवाला सूट मत राहिजो" पर अपनी प्रस्तुति दी। उनकी प्रस्तुति पर हजारों लोगो ने कई मर्तबा तालिया बजाकर अपना समर्थन स्वामी को दिया। सुनीता के भजन और देश भक्ति गीतों की वजह से वह सोशल नेटवर्किंग साइट पर बहुत ज्यादा चर्चित होने के साथ लोकप्रिय है।सुनीता की प्रस्तुति के बाद देर तलक तालिया बजती रही।

स्वरूप से मिले देश के जांबाज..

थार के वीर के आयोजन के बाद मंच से नीचे उतरते समय परमवीर चक्र कैप्टन बाना सिंह, कीर्ति चक्र चेतन चीता, कीर्ति चक्र राहुल माथुर,संदीप मिश्रा ने स्वरूप माहेश्वरी से मुलाकात की। मासूम स्वरूप अपने शारीरिक चुनौतियों के बावजूद जिंदादिल जिंदगी और बेबाक आवाज की वजह से पहचान बना चुका है। स्वरूप ने इन जांबाजों की तरह अपनी मिट्टी का नाम रोशन करने की बात कही।

देश का सबसे छोटा शहीद स्मारक भेट किया...
मंगला ग्राम पंचायत के युवा राधेश्याम जांगिड़ ने आयोजन के दौरान टीम थार के वीर के सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह को देश का सबसे छोटा शहीद स्मारक भेट किया। जांगिड़ ने लकड़ी के अपने पुस्तैनी काम का आगे बढ़ाने के साथ अपने हुनुर से कई क्लाकृतियो का निर्माण किया है जिसमे से एक क्लाकृति जोकि शहीद स्मारक थी उसे राठौड़ को भेट किया। 

दस हजार पौधो का हुआ वितरण...
शनिवार को आयोजित होने वाले ऐतिहासिक थार के वीर में सीमा सुरक्षा बल सरहद के साथ साथ पर्यावरण सरंक्षण का अनूठा संदेश देती नजर आई। सीमा सुरक्षा बल की 142 बटालियन के कमांडेट राजपाल सिंह ने बताया कि थार के वीर आयोजन के दौरान 10 हजार पौधे वितरित किए। यह पौधे बीएसएफ इनमे से अधिकाश पौधे शिक्षण संस्थाओ को वितरित किए गए। बीएसएफ आयोजन में इस खास मुहिम की शुरुआत हुई।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat