Tuesday, 10 May 2022

वीर इंटरनेशनल द्वारा समाज रत्न चंपालाल के विनायकिया का उल्लेखनीय सेवा कार्यों के लिए अभिनंदन

दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क
बालोतरा/सिवाना। 
वीर इंटरनेशनल द्वारा समाज रत्न चंपालाल के  विनायकिया का  उल्लेखनीय सेवा कार्यों के लिए अभिनंदन किया गया। खंडप में भगवान  श्री  पार्श्वनाथ जैन मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल परिवार द्वारा समाज सेवा के उत्कृष्ट कार्यो के लिए समाज रत्न चंपालाल के विनायकिया का अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान करते हुए अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष रीजन 6  ओम प्रकाश बांठिया ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल अपेक्स में वीर  चंपालाल जी के  सराहनीय सेवा कार्यो के लिए , क्षेत्रीय विकास में योगदान एवम उनके द्वारा जॉन चेयरमैन ,अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर तथा क्षेत्र के सेवा कार्यों में धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों में  विशेष   सकारात्मक योगदान रहा है। समाज रत्न चंपालाल जैन ने कहा कि  सेवा कार्य सभी के सहयोग से होते हैं इसलिए इस सम्मान में सभी  सहयोगियों को  समर्पित करता हु।जैन का साफा, माल्यार्पण, अभिनंदन पत्र भेट कर सम्मान महावीर इंटरनेशनल खंडप केंद्र सहित  महावीर इंटरनेशनल के पदाधिकारियों द्वारा किया गया । इस अवसर पर पूर्व  जॉन चेयरमैन पारसमल भंडारी  बालोतरा केंद्र उपाध्यक्ष गौतम दाती, जवाहरलाल  हुंडिया, गणपत बांठिया ,बाबूलाल मेहता, जसोल केंद्र पूर्व अध्यक्ष राजू वोरा  सहित सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा चंपालाल जी का सम्मान किया गया।  खंडप जैन श्री संघ द्वारा   इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बांठिया, पारसमल भंडारी सहित पदाधिकारियों का भी साफा पहनाकर सम्मान किया गया।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily