Saturday 28 May 2022

ग्रामीणों को मिलेगा पीने का पानी, झाक के काला नाडा में पेयजल के लिए ट्यूबवैल खुदाई शुरू।


बायतु। विधानसभा क्षेत्र के झाक ग्राम पंचायत के काला नाडा में गर्मी के मौसम मे पेयजल किल्लत के समाधान के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक हरीश चौधरी की अनुशंसा पर ट्यूबवैल खुदाई का काम शनिवार को शुरू हुआ, ऐसे में यहां के वाशिंदों को पेयजल की समस्या से निजात मिल सकेंगी। 
समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीणों की ओर से पूर्व मंत्री व विधायक हरीश चौधरी को अवगत करवाया गया था। 
ट्यूबवैल मंजूर होने के बाद अब खुदाई का कार्य प्रारंभ होने पर सरपंच जुगता राम बेरड़, पूर्व पंचायत समिति सदस्य माधुराम बेरड़, विरधाराम जाखड़, धूड़ाराम, नगाराम ढाढ़ी, टीना राम ढाढ़ी की अगुवाई मे ग्रामीणों की मौजूदगी में विधि विधान से ट्यूबवैल खुदाई का कार्य शुरू किया।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily