Saturday 28 May 2022

जिला कलक्टर ने ओढ़ाणिया एवं भादरिया में नरेगा कार्यों का किया औचक निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं, श्रमिकों से भुगतान की ली जानकारी

 जिला कलक्टर ने ओढ़ाणिया एवं भादरिया में नरेगा कार्यों का किया औचक निरीक्षणदेखी व्यवस्थाएंश्रमिकों से भुगतान की ली जानकारी


जैसलमेरजिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने शनिवार को भादरिया एवं ओढ़ाणिया में चल रहे नरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवास का भी अवलोकन किया एवं लाभार्थी से उनके भुगतान की जानकारी ली एवं आवास के साथ शौचालय निर्माण के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने ओढ़ाणिया में महानरेगा के तहत चल रहे नाड़ी खुदाई चिलारा कार्य का औचक निरीक्षण कियाजहां पर श्रमिक मौक पर कार्यरत् पाए गए। उन्होंने श्रमिकों के ऑनलाईन उपस्थिति की भी जानकारी ली। निरीक्षण के वक्त पानी की उचित व्यवस्था नहीं थी एवं न ही मेड़िकल किट थाइस सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्य स्थल पर पानी की समुचित व्यवस्था रखें एवं मेट के पास मेडिकल किट भी रखे। उन्होंने श्रमिकों से संवाद किया एवं उनसे भुगतान की जानकारी लीतो बताया कि उन्हें समय पर भुगतान मिल रहा है। उन्होंने क्षेत्र की पानी बिजली आपूर्ति व्यवस्था की भी लोगों से जानकारी ली तो लोगों ने बताया कि यहां पर पानी की समस्या हैं। इस सम्बन्ध में जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता जलदाय को मोबाईल पर वार्ता कर ओढ़ाणिया में पेयजल आपूर्ति सुचारू कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने ओढ़ाणिया में प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी आसुनाथ पुत्र तारूनाथ के आवास का निरीक्षण किया। अधिशाषी अभियंता ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास में 90 दिवस का रोजगार एक साथ दिया जा सकता है।


जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत भादरिया में प्रधानमंत्री आवस के लाभार्थी जमनालाल पुत्र मूलाराम के आवास का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने पर लाभार्थी ने बताया कि 2 माह पूर्व प्रथम किश्त का कार्य करने के बावजूद भी द्वितीय किश्त नहीं मिली है। जिला कलक्टर ने इसे गम्भीरता से लिया एवं सहायक अभियंता पंचायत समिति सांकड़ा को दूसरी किश्त जारी नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से पेयजल आपूर्ति की जानकारी लीतो बताया कि यहां पानी की समस्या है। इस सम्बन्ध में भी अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिए कि वे भादरिया में पेयजल आपूर्ति सुचारू कर लोगों को पीने का पानी समय पर उपलब्ध करावे।

भ्रमण के दौरान अधिशाषी अभियंता जिला परिषदसहायक अभियंता मनीष मीनासहायक अभियंता पंचायत समिति सांकड़ा साथ में थे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily