Sunday, 5 June 2022

बेंगलूर में श्री ओम बन्ना कल्ब बाड़मेर रही विजेता

बेंगलूर में श्री ओम बन्ना कल्ब बाड़मेर रही विजेता
बाड़मेर। भारतीय राजपूताना सेवा संगठन के बैनर तले प्रीमियर लीग नेशनल राजपूत क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 श्री चेने बायरेगोड़ा स्टेडियम अम्मावरी पेटे होसकोटे द्वारा आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ।
प्रतियोगिता में 18 टीमों ने भाग लिया। जिसमें फाइनल मैच श्री ओम बन्ना क्लब बाड़मेर व रॉयल ओम बन्ना 7773 क्लब पाली के बीच खेला गया जिसमें श्री ओम बन्ना क्लब बाड़मेर फाइनल विजेता रही।
मातृशक्ति मुख्य अतिथि आर. वी. ममताराज, सचिव डॉ ज्योति सिंह, सुनीतासिंह, निर्मलासिंह, सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिलसिंह सिकरवार, महासचिव प्रेमसिंह क की अध्यक्षता में भारतीय राजपूताना सेवा संगठन ने विजेता टीम के कप्तान नरपतसिंह भाटी अजीत को ट्राफी व 1 लाख का चैक व उपविजेता टीम के कप्तान गोविंदसिंह को 50 हजार रुपए का चैक देकर समानित किया।
सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिलसिंह सिकरवार ने कहा कि इस तरह के आयोजन होने से लोगो मे एकता, अनुशासन और भाईचारा का विकास होता है साथ ही दूर दूर राज्यों से आए खिलाड़ियों का मेल मिलाप होता है । ऐसे आयोजन हमें होने चाहिए जिससे खिलाड़ियों में स्वस्थ तन और स्वस्थ मन का विकास भी होता है।
ये जानकारी नरपतसिंह उमरलाई ने दी।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily