जालौर में आयोजित महिला आरपीएल 2 जॉनी पार्कर टीम बनी चैंपियन खिलाड़ियों का स्वागत बालोतरा में
जालौर। जिले के रेवतड़ा में आयोजित आरपीएल सीजन 2 महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का समापन हुआ जिसमें आठ टीमों ने भाग लिया सचिव हप्पू चौधरी ने बताया कि दैश के अलग-अलग हिस्सो से खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें फाइनल मुकाबला जॉनी पार्कर और राजश्री के मध्य खेला गया निर्धारित 20 ओवर में जॉनी वाकर ने 189 रन बनाए जवाब में राजश्री की पूरी टीम 86 पर ऑल आउट हो गई।
इस प्रतियोगिता में युमेंन ऑफ द सीरीज डिंपल शेखावत रहीं जोनी पार्कर टीम स्पॉन्सर श्री तेजपाल जी राजपुरोहित ने खिलाड़ियों को बधाई दी और हमेशा खिलाड़ियों के हित में कार्य करने का संकल्प लिया आयोजन कमेटी के सदस्य गौतम जी राजपुरोहित, गणपत जी राजपुरोहित, जीतू भाई राजपुरोहित एवं मुख्य स्पॉन्सर सोथुआ फाउंडेशन ने बधाई दी।
No comments:
Post a Comment