Saturday, 4 June 2022

विश्व पर्यावरण दिवस पर तुलसी के पौधें लगाए

विश्व पर्यावरण दिवस पर महावीर इंटरनेशनल अपेक्स  अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष रीजन 6 वीर ओम  बांठिया के द्वारा तुलसी के पौधे का पौधारोपण किया गया ।    बांठिया ने बताया कि प्रकृति की हम पर असीम कृपा है , प्रकृति के  संसाधनों का हम अपने स्वार्थ एवं अर्थ उपार्जन के लिए दोहन कर रहे हैं, हम सभी की  नैतिक  जिम्मेदारी एवम लक्ष्य बनता है कि हम पर्यावरण को शुद्ध रखें, पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है ।हम अपने घरों पर पवित्र तुलसी के पौधे का पौधारोपण करें, अथवा ऐसे पौधों का पौधारोपण निवास पर करें जिससे हमें सकारात्मक ऊर्जा मिल सके। हमारे औधोगिक  परिसरों, सार्वजनिक स्थलों पर हम नीम के पौधों का पौधारोपण करें क्योंकि रेगिस्तान में नीम के वृक्ष जल्दी से  अपनी  पकड़ कर के विकसित हो जाते हैं।  हर व्यक्ति का कर्तव्य बनता है विश्व पर्यावरण दिवस पर इस बात का संकल्प लें हमें प्रदूषण निवारण और पर्यावरण शुद्धि के लिए अपना योगदान देना है ,चाहे वह अपने निवास पर हो, अथवा व्यवसाय स्थल, औधोगिक परिसरों , आवश्यकतानुसार  अपनी कॉलोनी अथवा सार्वजनिक स्थलों पर पौधारोपण कर उसका संरक्षण एवं संवर्धन करने का  लक्ष्य रखे ।      महावीर इंटरनेशनल  अपेक्स द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर  केंद्रों के  माध्यम से विश्व पर्यावरण दिवस पर  प्रति वर्ष *ग्रीन इंडिया प्रॉजेक्ट* के अंतर्गत पोधारापन का अभियान शुरू कर कार्य कर रहा है । बांठिया ने अपनी धर्म सहायिका  के साथ अपने निवास सेवा कुटीर में तुलसी के पौधे का  पौधारोपण किया।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily