बालोतरा। आज समूची दुनियां पर्यावरण प्रदूषण की विकट चुनौतियों का सामना कर रही है। ग्लोबल वार्मिंग की इस गंभीर समस्या से उबरने का एकमात्र विकल्प अधिकाधिक पौधारोपण व पर्यावरण संरक्षण के लिए आमजन की जागरूकता व प्रतिबद्धता है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उपखण्ड प्रशासन व राजस्थान पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से लघु उद्योग मंडल भवन में आयोजित पर्यावरण संरक्षण व जनचेतना कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जस्टिस विकास चौधरी ने यह बात कही।
जस्टिस चौधरी ने कहा कि पर्यावरण को हुए बेतहाशा नुकसान की वजह से विश्व अनेकानेक गंभीर चुनौतियों से जूझ रहा है, जिसका खामियाजा मानव व पशु-पक्षियों को झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बशर्ते विकास जरूरी है, लेकिन पर्यावरण को नुकसान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। संकल्प लें कि आगामी बारिश के दौरान प्रत्येक व्यक्ति पौधे लगाकर उसके परिपक्व होने तक बच्चों की तरह परवरिश करें। तभी पर्यावरण संरक्षण दिवस मनाने की सही मायने में सार्थकता साबित होगी। उपखण्ड अधिकारी डॉ. नरेश सोनी ने कहा कि पेड़-पौधे धरा का श्रृंगार व खुशहाल जीवन का आधार है। पर्यावरण को नुकसान पहुंचाकर व पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाकर हम अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी चला रहे हैं, और इसकी तत्काल क्षतिपूर्ति नामुमकिन है।
डॉ. सोनी ने कहा कि 1 तारीख से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन है। हम सभी सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार कर जागरूक नागरिक का फर्ज निभाते हुए सकारात्मक सहयोग दें, ताकि प्रदूषण पर नियंत्रण किया जा सके। अब भी समय रहते हम नहीं चेते तो आने वाली पीढ़ियों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा। उपखण्ड अधिकारी डॉ. सोनी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हमने आक्सीजन की किल्लत व महत्ता को बखूबी देखा-समझा व झेला है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी निभाएं।
बालोतरा वाटर पोल्यूशन कंट्रोल ट्रीटमेंट एंड रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट बालोतरा के अध्यक्ष रुपचंद सालेचा नवकार, जसोल वाटर पोल्यूशन कंट्रोल ट्रीटमेंट एंड रिसर्च फाउंडेशन ट्रस्ट जसोल के अध्यक्ष भरत मेहता, पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी राजकुमार शेरा ने भी विचार व्यक्त करते हुए पर्यावरण संरक्षण को मौजूदा समय की महत्ती आवश्यकता बताया। कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों ने गीत-संगीत, नृत्य-नाटक, भाषण, श्लोगन लेखन आदि के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
मौजूद उद्यमियों ने विश्वास दिलाया कि वे औद्योगिक क्षेत्र में अधिकाधिक पौधे लगाएंगे व पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी निभाएंगे। पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से पर्यावरण संरक्षण विषयक शार्ट मूवी का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद सघन पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दोहराया गया।
निकली जनचेतना रैली - विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में जनचेतना रैली निकाली गई। अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जस्टिस विकास चौधरी व उपखण्ड अधिकारी डॉ. नरेश सोनी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी रैली के दौरान विधार्थी हाथों में पर्यावरण संरक्षण से संबंधित श्लोगन लिखित तख्तियां लिए नारे लगाते चल रहे थे।
No comments:
Post a Comment