Saturday, 16 July 2022

बाड़मेर की बेटी ने भारत में कमाया नाम, सीए में आॅल इंड़िया 26वीं रैंक की हासिल

बाड़मेर की बेटी ने भारत में कमाया नाम, सीए में आॅल इंड़िया 26वीं रैंक की हासिल प्रिया गांधी ने बाड़मेर का नाम किया रोशन, परिवार में खुशी, बधाईयों का लगा तांता
बाड़मेर । 16.07.2022 । जीवन के हर क्षेत्र में बेटियां दिनोंदिन अपना परचम लहरा रही है । जहां शिक्षा के क्षेत्र में बाड़ेर की बेटियां नये आसमान को छू रही है । नई बुलन्दियों के सहारे अपना, अपने परिवार, जिले, राज्य व देश का नाम रोशन कर रही है । ऐसी काम बाड़मेर की प्रिया गांधी ने किया है । जी हां, प्रिया गांधी ने प्रथम प्रयास में ही सीए फाइनल के रिजल्ट में पूरे भारत में 26वां स्थान प्राप्त किया । जो पूरे बाड़मेर ही नही राजस्थान के लिए गर्व का विषय है । उल्लेखनीय है कि प्रिया गांधी ने 12वीं बोर्ड में भी 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे । वहीं सीए इन्टर में भी प्रिया गांधी की आल इंडिया 39वीं रैंक रही थी । शुरू से ही होनहार प्रिया गांधी ने यह काबिले-तारीफ मुकाम प्रथम प्रयास में ही हासिल कर लिया । फिलवक्त प्रिया गांधी आदित्य बिरला कम्पनी में इण्डस्ट्रीयल ट्रेनिंग प्राप्त कर रही है । प्रिया गांधी के इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकाउंट्स आॅफ इंडिया की ओर से घोषित सीए फाइनल रिजल्ट के बाद से उनको व उनके परिजनों को बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है । प्रिया गांधी भविष्य में किसी नामचीन कम्पनी में कार्य करना चाहती है । ऐसी होनहार बेटियों से थार नगरी बाड़मेर की ख्याति में श्रीवृद्धि हो रही है ।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily