Saturday, 16 July 2022

क्षत्रिय महासभा ने गांव गांव व ढाणी ढाणी जाकर दिए पीले चावल

क्षत्रिय महासभा ने गांव गांव व ढाणी ढाणी जाकर दिए पीले चावल
बालोतरा। मारवाड़ के रक्षक राष्ट्रवीर वीर दुर्गादास राठौड़ की 13 अगस्त को आयोजित सालवा में भव्य मूर्ति अनावरण को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के बैनर तले संभाग अध्यक्ष व आयोजन समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर विरेंद्र करण किटनोद व बाड़मेर जिला अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह भाटी देवलियारी के नेतृत्व में पदाधिकारियों व सदस्यों ने गांव गांव व ढाणी ढाणी जाकर सालवा में भव्य मूर्ति अनावरण समारोह में आने के लिए पीले चावल दिए व ज्यादा से ज्यादा भाग लेने का आह्वान किया।

नरपतसिंह उमरलाई ने बताया कि वीर दुर्गादास राठौड़ की सालवा में भव्य मूर्ति अनावरण में भारत के रक्षामंत्री राजनाथसिंह व हिज हाईनेंस पूर्व नरेश गजसिंह दरबार भाग लेंगे।
वीर दुर्गादास राठौड़ मूर्ति अनावरण का पूर्ण खर्च USA में भारत का नाम रोशन कर रहे सालवा आयोजन समिति के अध्यक्ष समाजसेवी व भामाशाह डॉ दिलीप करण मुड़ी कर रहे है।
साथ ही सालवा में वीर दुर्गादास राठौड़ व वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति आमने सामने लगाकर एकता का संदेश दिया जाएगा।

दुर्गादास राठौड़ एक विचारधारा है जो जाति धर्म क्षेत्र ओर निजी लाभ या परिवार से परे जो स्वधर्म , स्वराष्ट्र स्वाभिमान ओर मातृभूमि के हितार्थ अपना सबकुछ न्यौछावर कर निडरता, दूरदर्शिता, युवा शक्ति में स्वराष्ट्र स्वाभिमान, स्वधर्म व मातृभूमि के भाव जागृत कर आदर्श आचार विचार के साथ आदर्श समाज निर्माण के साथ आगे बढ़ने की विचारधारा जिसकी आज के समय में राष्ट्रहितार्थ नितांत आवश्यक है।

इस दौरान कनाना सरपंच चैनकरण करणोत, ढाणी सांखला सरपंच मेहताबसिंह करणोत, पूर्व सरपंच नटवर करण करणोत, सालवा आयोजन समिति के सचिव जुगतसिंह भाखरी, उपाध्यक्ष गोपालसिंह रातड़ी, नरेंद्र करण करणोत कीटनोद, प्रसार प्रमुख श्रवणकरण सुरपुरा, कानसिंह झंवर, वीपीसिंह अराबा आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily