उप राष्ट्रपति पद के लिए धनखड़ को उम्मीदवार बनाना राजस्थान के लिए गौरव की बात:- बांठिया
Divya Panchayat
बालोतरा।
एनडीए द्वारा उप राष्ट्रपति पद के लिए वर्तमान में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीश धनखड़ को उम्मीदवार मनोनीत करने पर खुशी जताते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार ज्ञापित किया। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणपत बांठिया ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान का सौभाग्य है कि लोक सभा में स्पीकर पद पर राजस्थान से ओम बिड़ला है तो वही अब उप राष्ट्रपति पद पर जगदीश धनखड़ के निर्वाचित होने के बाद राज्यसभा में भी राजस्थान का नाम होगा। उन्होंने ने बताया कि राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबन्धन (NDA) ने बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उप राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया है।
जगदीप धनखड़ झुंझुनूं के किठाना गांव के रहने वाले हैं। धनखड़ को उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार की घोषणा के साथ राजस्थान में खुशी का माहौल है। उन्होंने 1977 से राजस्थान उच्च न्यायालय में वकालत करनी शुरू कर दी थी। 1986 में मात्र 35 वर्ष की उम्र में ही धनखड़ राजस्थान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बन गए थे।वे बारकौंसिल के भी सदस्य रहे है।वे राजस्थान से लोकसभा के सदस्य के साथ विधानसभा के सदस्य भी रहे। जगदीप धनखड़ ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में 20 जुलाई 2019 को शपथ ली थी। उनके उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर पूरे राजस्थान में खुशी का माहौल है।
No comments:
Post a Comment