Sunday, 17 July 2022

10 करोड़ की लागत से 46 किलोमीटर डामर सड़कों का होगा निर्माण


10 करोड़ की लागत से 46 किलोमीटर डामर सड़कों का होगा निर्माण
- बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की अनुशंसा पर सरकार ने दी स्वीकृति
- विधायक जैन ने मुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री का जताया आभार

बाड़मेर 17 जुलाई।
राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में 10 करोड की लागत से 46 किलोमीटर डामर सड़कों के निर्माण की स्वीकृति जारी की है इस स्वीकृति के तहत विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर में 26 निम्न डामर सड़कों का निर्माण होगा जो इस प्रकार है-
1. डामर सड़क कवास भुरटिया फाटक से मगनानी कुम्हारों की ढाणी 2.50 किमी 57.5 लाख
2. डामर सड़क रानी गांव से राजकीय प्राथमिक विद्यालय पेमानियो मेघवालों की ढाणी डूंगरनगर 2 किमी 60 लाख
3. डामर सड़क पिथोनी मेघवालों की ढाणी से दुदाबेरी सड़क तक 2 किमी 46 लाख
4. डामर सड़क जालीपा से हापो की ढाणी 2 किमी 46 लाख
5. डामर सड़क दरुडा से जसवंतपुरा 2 किमी 46 लाख
6. डामर सड़क नैन जी की ढाणी से ढाढीयो की ढाणी ढाढ़ीसर बेरिवालातला 1किमी 23 लाख
7. डामर सड़क कुम्हारों का नाडिया से भाटो मेघवालों एवं सुथारों की ढाणी तक डाबली सरा  1 किमी 30 लाख
8. डामर सड़क कुम्हारो का नाडिया से मगाराम सारण की ढाणी तक डाबलीसरा 1.5 किमी 36.6 लाख
9. डामर सड़क सिणधरी सड़क से कुंभवास गालाबेरी तक 1.5 किमी 34.5 लाख
10. डामर सड़क पुनडो की बस्ती सड़क से रामदेव मंदिर तक 1 किमी 23 लाख
11. डामर सड़क हरचंद की प्याऊ सड़क से हमीरसिंह महेचा की ढाणी तक 1.5 किमी 34.5 लाख
12. डामर सड़क कगाऊ से मेघवालो की ढाणी 1.5 किमी 34.5 किमी
13. डामर सड़क नवजी का से सऊओ की ढाणी 2 किमी 46 लाख
14. डामर सड़क कुडला सरली सड़क राडो की होदी से स्वरूपे का नाडा भीलो एवम मेघवालो की ढाणी 2 किमी 46 लाख
15.डामर सड़क अजबनगर से दुदई नाडी तक 2 किमी 46 लाख
16.डामर सड़क तिरसिंगड़ी आबादी बस्ती 2 किमी 46 लाख
17.डामर सड़क हुकमाराम माली के घर एवम आस पास आबादी क्षेत्र बलदेव नगर 1किमी 23 लाख
18. डामर सड़क आदर्श उण्डखा मुख्यालय से रायमलोनियो मेघवालो की ढाणी तक 1.5 किमी 34.5 किमी
19. डामर सड़क शहीद उगमसिंह सड़क से बुलोनियो राजपूतों की ढाणी तक आदर्श ढूंढा 1 किमी 23 लाख
20. डामर सड़क रावतसर से देकानियो मेघवालों की ढाणी तक 2 किमी 46 लाख
21. डामर सड़क मुरटाला गाला से तनसिंह की ढाणी तक 800 मी 18.40 किमी
22. डामर सड़क राजस्व गाँव तनसिंहपुरा मारुड़ी 1 किमी 23 लाख
23.डामर सड़क सम्मो की ढाणी से सोखरू 2 किमी 46 लाख
24.डामर सड़क जूना खारा सड़क से जहानपुरा(जूना पतरासर) 2 किमी 46 लाख
25. डामर सड़क सरणू पनजी से तेलियों,नृसिंगोनी मेघवालों की ढाणी तक 2 किमी 46 लाख
26. डामर सड़क लालोनियो की ढाणी सड़क से लूणाराम माली के घर तक 1.5 किमी 34.5 लाख

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily