Thursday, 14 July 2022

बालोतरा पुलिस के खिलाफ आक्रोश, संभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

बालोतरा पुलिस के खिलाफ आक्रोश, संभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क बालोतरा। बालोतरा में जाट समाज पुलिस की कार्यशैली के विरोध में सडक़ों पर उतरा। जाट समाज ने संभागीय आयुक्त कैलाश चन्द्र मीणा और उपखंड अधिकारी नरेश सोनी को ज्ञापन सौंप कर बालोतरा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। जाट समाज के सैकड़ो लोगो ने थाने के एक कांस्टेबल संदीप चौधरी द्वारा अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर समाज के ही एक युवक को दहेज प्रताडऩा के मुकदमे में परेशान करने के आरोप लगाया। साथ ही पुलिस के उच्चाधिकारियों की सह पर कांस्टेबल द्वारा झूठे मुकदमें में फंसाने का आरोप लगाया हैं। गौरतलब रहे एक विवाहित द्वारा थाने में दर्ज एक मुकदमे को लेकर पीडि़त युवक ने अपनी पत्नी को कांस्टेबल संदीप के साथ कैफे में पकड़ा था, व्याख्यता पति ने कांस्टेबल के मोबाइल की आपत्तिजनक चेट उच्चाधिकारियों को सौप कर कार्रवाई की मांग की थी। वहीं दूसरी ओर कांस्टेबल संदीप ने एक एफआईआर बालोतरा थाने में दर्ज करवाई उसको लेकर जाट समाज ने कांस्टेबल संदीप की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए उक्त मामले से जुड़े सभी मुकदमों की जांच बालोतरा से बाहर के निष्पक्ष पुलिस अधिकारी से करवाने की मांग की। साथ ही उक्त प्रकरण में सलिप्त कांस्टेबल संदीप और उसके सहयोगी नन्दूसिंह और दुर्गाराम को बर्खास्त करने की मांग की हैं। एसपी ने दो कांस्टेबल किये थे लाईन हाजिर विवाहिता के साथ कैफे में पकड़े गये कांस्टेबल संदीप और नन्दूसिंह को एसपी ने लाईन हाजिर किया था जिस पर संदीप को बालोतरा थाने से रिलीव कर दिया गया था। वहीं पुलिस कांस्टेबलों पर अवांछित गतिविधियो में शामिल होने के आरोप लगाये। जाट समाज के लोगो ने इसकी विभागीय कार्यवाही व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कर बाड़मेर जिले से बाहर ट्रांसफर करने की माग की है। इस दौरान दौलतराम गोदारा, प्रहलादराम धतरवाल, भंवरलाल बेनीवाल, खींयाराम चौधरी, बजरंग कड़वासरा, लिखमाराम सांई, बाबूलाल सऊ, नरेन्द्र चौधरी, दिनेश माचरा, ठाकराराम खोथ, प्रहलादराम तरड़, पदमाराम काकड़, खैराजराम लेगा, गिरधारी राम चौधरी सहित बड़ी संख्या में जाट समाज के लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily