पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Thursday, 14 July 2022
केंद्र की योजनाएं का धरातल पर प्रचार प्रसार हो - विश्नोई
केंद्र की योजनाएं का धरातल पर प्रचार प्रसार हो - विश्नोई
गुड़ामालानी/पायला कलां -
स्थानीय वीर तेजाजी होटल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल की कार्यसमिति बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री केके विश्नोई अध्यक्षता में आयोजित हुई,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केके विश्नोई ने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा जनहित में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार धरातल पर किया जायें। विश्नोई ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज राज्य में किसान त्रस्त है, बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, विभिन्न परीक्षाओं में धांधली हो रही है। राज्य में अराजकता व उन्माद फैल रहा है इससे रोकने में राज्य सरकार विफल रही है। मुख्य वक्ता जिला मंत्री सोहन सिंह भायल ने संगठन के विषय में बात रखते हुए कहा कि संगठन को धरातल पर मजबुत करना प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्त्तव्य है। मंडल प्रभारी झुमेरलाल सार्जेंट ने बुथ की कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी। युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजू माली भाटाला ने राजनैतिक प्रस्ताव रखा। जिससे कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की। कार्यसमिति बैठक को ST मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनील भील,जिला परिषद सदस्य देवाराम चौधरी ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में भंवरलाल प्रजापत, पन्नालाल लेघा,प्रभुलाल कलबी,जुगताराम,खरताराम गोदारा,वंशीलाल,तेजाराम खत्री,वंशीराम मेघवाल, हुकम सिंह राठौड़, मुकन सिंह राजपुरोहित,पुखराज सिंह,भंवर सिंह भाटाला,उमाराम आसू, देवाराम सारण,घमंडाराम सारण,नगेन्द्र सुथार,रामाराम कलबी,सरपंच प्रतिनिधि मगलम नेहरा,पूर्व सरपंच सुखराम बिश्नोई,, प्रभुराम प्रजापत गजाराम प्रजापत,भेराराम गोदारा,दिनेश मूड ,मेगाराम घासी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंडल अध्यक्ष पुखराज सोनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
चिकित्सा मंत्री ने ली जालोर , बाड़मेर , पाली और सिरोही जिलों की समीक्षा बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धन की कोई कमी नहीं चिकित्स...
-
बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार बालोतरा। जिले की पचपदरा पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्त...
-
नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का हुआ उद्घाटन सिणधरी उपखण्ड अंर्तगत पंचायती राज विभाग द्वारा निर्मित पंचायत भवन ग्राम पंचायत दरगुड़ा में पंचा...
No comments:
Post a Comment