Wednesday, 20 July 2022

एफपीओ के माध्यम से किसानों का होगा आर्थिक उत्थान - दुर्गा दास वैष्णव

एफपीओ की किसान अभिरुचि समूह की बैठक भाखरपुरा और कड़वासरो की ढाणी बारूंडी मे हुई आयोजित अर्जुन दर्जी गुडामालानी गुड़ामालानी क्षेत्र के भाखरपुरा में एफपीओ के माध्यम से किसानों का होगा आर्थिक उत्थान यह बात थारमणि ऑर्गेनिक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के डायरेक्टर दुर्गादास वैष्णव ने किसान अभिरुचि समुह बैठको के दौरान कही, वैष्णव ने कहा कि एफपीओ के माध्यम से किसान मिलकर अपनी आवश्यकता की वस्तुऐं रिटेल की बजाय होलसेल दरों पर सस्ते में खरीद सकेंगे जिससे किसानों की खरीद के दौरान बचत होगी वहीं किसान अपने कृषि उत्पादों को मंडी में सस्ता बेचने के बजाय एफपीओ के माध्यम से प्रोसेस कर ब्रांड बनाकर उच्च दरों पर बेचेंगे जिससे किसानों की आय दोगुनी करने में मदद मिलेगी
भाखरपुरा स्थित आलम जी का मंदिर में और कड़वासरो की ढाणी बारुंडी के भारतीय किसान संघ ग्राम इकाई अध्यक्ष बुधाराम बिश्नोई के सभा भवन पर आयोजित किसान समूह की बैठक भारतीय किसान संघ जोधपुर प्रांत प्रचार प्रमुख प्रहलाद सियोल के सानिध्य, तहसील अध्यक्ष खेताराम सियाग, थारमणि ऑर्गेनिक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के डायरेक्टर दुर्गा दास वैष्णव, ताजा राम गोदारा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष्ण कुमार कलबी की उपस्थिति में और ग्राम ईकाई अध्यक्ष बुधाराम विशनोई की अध्यक्षता मे आयोजित हुई उपस्थित किसानों को प्रचार प्रमुख प्रह्लाद सियोल ने किसानो संबोधित करते हुए कहा कि खरीफ 2021 एवं रबी 2021-22 का फसल बीमा क्लेम किसानों को अभी तक मिला नहीं है इसके लिए किसानों को एकजुटता के साथ गुरुवार को उपखंड मुख्यालय गुडामालानी पर एकत्रित होकर शक्ति प्रदर्शन के साथ प्रशासन को बीमा क्लेम के लिए मांग पत्र दिया जायेगा थारमणि के डायरेक्ट ताजा राम गोदारा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष्ण कुमार कलबी, खेताराम सियाग ने किसानों को एपीओ से जुड़ने से होने वाले लाभ, सरकार की किसानों के लिए संचालित योजनाओं एवं एफपीओ से जुड़ने की जानकारी विस्तार पूर्वक बताएं इस दौरान तहसील उपाध्यक्ष मूलाराम भादू, भैराराम, लादूराम विश्नोई, रुपाराम, लक्ष्मण सिंह, पहाड़ सिंह, हीराराम माली, चेलाराम देवासी, वीरमा राम देवासी, मेहरा राम, भूराराम, गिरधारी राम, भंवरा राम मेघवाल, चंदन दास संत, सोनाराम कड़वासरा, गंगाराम सियाग, हेमाराम, निंबाराम, भभुताराम सहित भाखरपुरा एवं बारुंडी के कई किसान उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily