Wednesday, 20 July 2022

ग्राम पंचायत मुकनपुरा की रखी नींव

ग्राम पंचायत मुकनपुरा की रखी नींव
divya panchayat reporter पाटोदी । पंचायत समिति पाटोदी की नवीन ग्राम पंचायत मुकनपुरा की नीव बुधवार को शुभ मुहूर्त में सरपंच एवं गांव के मौजिज लोगों की मौजूदगी में रखी गई सरपंच प्रतिनिधि समुद्र सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत भवन का शुभारंभ ग्रामीणों ने उत्साह के साथ किया इस मौके पर समाजसेवी नारायण सिंह पूर्व सरपंच साबू खान, फाजल खान,शेरू खान, आसिनखान, घेवरखान,वली खान ,ग्राम विकास अधिकारी दुष्यंत कुमार कनिष्ठ लिपिक भगराज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily