Friday 29 July 2022

बालोतरा: प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने की जनसुनवाई, भाजपा और कांग्रेस के पार्षद हुए आमने सामने

दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क
बालोतरा। बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री शुक्रवार को सिवाना व बालोतरा क्षेत्र के दौरे पर रहे। प्रभारी मंत्री ने बालोतरा में पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी। मंत्री की जनसुनवाई के विद्युत विभाग और नगर परिषद से जुड़ी कई समस्याएं लेकर लोग पहुंचे। मंत्री ने सभी परिवादियों की समस्याएं सुन कर अधिकारियों को निस्तारण के सख्त निर्देश दिये। मंत्री की जनसुनवाई के दौरान शहर में विकास कार्यो में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कांग्रेस व भाजपा के पार्षद आमने सामने हो गये और मंत्री के पास मंच पर मौजूद सभापति पर भेदभाव के आरोप लगाये जिस पर भाजपा के पार्षद भी खड़े होकर आरोपों का विरोध करने लगे। जमकर हुई नोक झोंक को मंत्री सुखराम विश्रोई ने बार-बार आग्रह कर शांत करवाया। कांगेस के पार्षदों का आरोप था कि उनकी सरकार में भी सुनवाई नही हो रही हैं तो कब होगी। इसके अलावा श्रम विभाग, जलदाय विभाग और चिकित्सा से जुड़ी समस्याओं को लेकर भी मंत्री ने निस्तारण के निर्देश दिये। 
विद्युत विभाग के अधिकारियों पर आरोप, परिवादी ने सिर पर रखा जूता
मंत्री सुखराम विश्रोई की जनसुनवाई में एक परिवादी विद्युत विभाग के अधिकारियों से इतना परेशान हो गया कि जनसुनवाई में मंत्री के समाने सिर पर जूता रख कर मांग करने लगा कि उसके 19 हजार रूपये का बिल आया हैं जो वो भरने में समर्थ नही हैं, परिवादी धन्नाराम सांसी ने मंत्री से गुहार लगाई कि वो जूते पॉलिस कर और गांठ कर परिवार पाल रहा हैं और उसके घर में एक पंखा और एक ब्लब जलता हैं लेकिन विभाग ने 19 हजार रूपये का बिल थमा दिया, पिछले एक महिने से वो डिस्कॉम कार्यालय के चक्कर लगा रहा हैं लेकिन कोई सुनवाई नही कर रहा हैं, जिस पर मंत्री सुखराम विश्रोई ने डिस्कॉम के अधिकारियों को बुला कर बिल संसोधित कर समाधान करने के निर्देश दिये। 
शहर के विकास कार्यो की मांग को लेकर आमने सामने हुए पार्षद
बालोतरा शहर की बदहाल स्थिति को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने मंत्री के सामने मुद्दा उठाया कि शहर के विकास को लेकर भेदभाव किया जा रहा हैं सभापति टेंडरों पर हस्ताक्षर तक नही करती हैं जिससे शहर की मुख्य सडक़ों के हाल बेहाल है, सभापति पर आरोप सुन कर भाजपा पार्षद भी उठ कर मंच के सामने आ गये और कांग्रेस पार्षदों के आरोपों को निराधार बताते हुए जमकर आपस के नोक झोंक हुई, पार्षदों की नोकझोंक में एक बारगी तो सभागार में माहौल गरमा गया, हुआ यूं कि कांग्रेस पार्षद प्रमीला खत्री और चन्द्रा बालड़ मंत्री से शहर में विकास कार्यो की टेंडर प्रकिया में भेदभाव को लेकर मंाग उठाई जिस पर पूर्व सभापति रतन खत्री ने भी इन पार्षदों के साथ मिलकर मंत्री से कहा कि कांग्रेस की सरकार में कांग्रेस पार्षदों की सुनवाई नही हो रही हैं, जिसको लेकर सभापति सुमित्रा जैन ने रतन खत्री को टोका, देखते ही देखते भाजपा पार्षद बाबूलाल चौधरी, हनुमान घांची सहित अन्य पार्षद विरोध में आ गये जिससे दोनो ही दलों के पार्षदों और नेताओं में जमकर हॉट टॉक हुई, लेकिन बाद में मंत्री सुखराम विश्रोई और विधायक मदन प्रजापत ने शांत करवाया।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily