Wednesday, 13 July 2022

हर घर-गाँव-ढाणी तक शिक्षा का उजियारा फ़ैले यही पहली प्राथमिकता- चौधरी

 
- विधायक हरीश चौधरी ने स्व. जगदीश सिंह मैमोरियल एवं शिक्षण अनुसंधान संस्थान में हॉल निर्माण हेतु 10 लाख और ग्राम पंचायत हेमजी का तला में सिद्ध श्री ख़ेमाबाबा अरणेश्वर धाम में लाइब्रेरी निर्माण हेतु 15 लाख रुपये की अनुशंषा प्रदान की। 
बायतु। क्षेत्र में शिक्षा के सुदृढ़िकरण की मुहिम के तहत पूर्व राजस्व मंत्री व विधायक हरीश चौधरी ने क्षेत्र के ग्रामवासियों की मांग पर सार्वजनिक उपयोगार्थ हेतु 25 लाख रुपये के कार्यों की विधायक निधि से स्वीकृति जारी की है। विधायक चौधरी ने सिद्ध श्री खेमाबाबा अरणेश्वर धाम (हेमजी का तला) में लाइब्रेरी स्मार्ट रूम बनाने हेतु 15 लाख रुपये एवं बायतु में चौधरी स्व.जगदीश सिंह मेमोरियल शिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान के लिए 10 लाख रुपये के विकास कार्यों के लिए वितीय स्वीकृति जारी की। 
उन्होंने कहा कि चौधरी जगदीश सिंह की क्षेत्र में शिक्षा के प्रति समर्पित सोच के अनुरूप उनकी याद में बनाए गए आवासीय छात्रावास व शैक्षिक गतिविधियों व शिक्षा के बेहतर सुधार के लिए हमेशा साथ खड़े रहने का विश्वास दिलाया। विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के विकास हेतु व बढ़ते हुए बायतु को आगे ले जाने के प्रयास निरन्तर जारी है।चौधरी ने कहा कि हमारा ध्येय है कि बायतु के हर घर-गाँव-ढाणी तक शिक्षा का उजियारा फ़ैले यही पहली प्राथमिकता हैं।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily