Sunday, 17 July 2022

विभिन्न मांगों को लेकर रालोपा का पर्दशन कल

विभिन्न मांगों को लेकर रालोपा का पर्दशन कल
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बाड़मेर के बैनर तले कल जिले की सभी उपखण्ड तहसील मुख्यालयों पर तहसीलदार व उपखण्ड अधिकारी के मार्फ़त प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपे जायेगे रालोपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जालाराम पलिवाल ने बताया कि जिले में गत चार वर्ष में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमा क्लेम घोटाले बजरी ठेकेदार की माफियागिरी व गुंडागर्दी , जल जीवन मिशन योजना में भारी भ्र्ष्टाचार , किसानों के खरीफ फसली ऋण पर ब्याज वसुली , जिले भर में टुटी सड़के , गर्मियों के दिनों में पानी की भारी किल्लत , चिकित्सा क्षेत्र में जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में जांच उपकरणों की कमी , सरकारी विद्यालयों व कॉलेजों में रिक्त पड़े पद सहित आमजन से जुड़े मुद्दों को लेकर पर्दशन कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपे जायेगे।।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily