Balotra.
राजस्थान धरोहर सरंक्षण और प्रौन्नति प्राधिकरण राजस्थान के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के निजी सहायक के तौर पर पदमदान देवल बींजासर की नियुक्ति की गई। देवल वर्तमान में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालय में पदस्थापित है।
पदमदान देवल मूलतः बाड़मेर ज़िले के बींजासर गांव के निवासी होने के कारण बाड़मेर चारण समाज व उनके गांव में खुशी का माहौल है और इस मौके पर बाड़मेर चारण समाज के गणमान्य लोगों ने फोन पर पदमदान व उनके परिवारजनों को बधाई दी और सोश्ल मीडिया के माध्यम से ख़ुशी ज़ाहिर की इस अवसर पर बींजासर के समस्त ग्रामीणों ने श्री जाड़ावत साहब का आभार जताया
No comments:
Post a Comment