Tuesday, 19 July 2022

खनोड़ा सरपंच अयुब खां को बनाया अध्यक्ष, गणपत कुमावत कोषाध्यक्ष

पाटोदी पंचायत समिति की सरपंच संघ नवीन कार्यकारिणी का गठन खनोड़ा सरपंच अयुब खां को बनाया अध्यक्ष, गणपत कुमावत कोषाध्यक्ष दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क
पाटोदी। पाटोदी पंचायत समिति सरपंच संघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन मंगलवार को किया गया। सर्वसम्मति से खनौड़ा सरपंच अयुब खां को अध्यक्ष, नवातला सरपंच अशरफ अली को उपाध्यक्ष, भगवानपुरा सरपंच गणपत कुमावत को कोषाध्यक्ष, बाणियावास सरपंच बाबूराम को सचिव, पाटोदी सरपंच धमेन्द्र कुमार को प्रवक्ता नियुक्त किया गया वहीं कार्यकारिणी में दुर्गापुरा सरपंच अमरसिंह, रूपजी राजा बेरी सरपंच मूली देवी, सांभरा सरपंच लीली हुड्डा, साजियाली सरपंच अनिता भाटिया, बडऩावा जागीर सरपंच नूरी बानो, चिलानाड़ी सरपंच लीली देवी प्रजापत को सदस्य बनाया गया हैं।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily