Tuesday, 19 July 2022

मनरेगा का बकाया भुगतान और बजरी की मांग सरपंच संघ ने सौंपा ज्ञापन

मनरेगा का बकाया भुगतान और बजरी की मांग सरपंच संघ ने सौंपा ज्ञापन दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क पाटोदी। मनरेगा का बकाया भुगतान और बजरी खुलवाने की मांग को लेकर सरपंच संघ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार व विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सरपंच संघ अध्यक्ष अयुब खां ने बताया कि ग्राम पंचायतों में मनरेगा का भुगतान पिछले लम्बे समय से बकाया पड़ा हैं जिससे संवेदक परेशान हो रहे हैं। समय पर भुगतान नही होने से संवेदक निर्माण सामग्री सप्लाई नही कर पा रहे हैं। जिससे मनरेगा का कार्य प्रभावित हो रहा हैं।
बाड़मेर जिले में बजरी नही खुलने से पंचायतीराज विभाग और मनरेगा से जुड़े सरकारी कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। बाड़मेर में पिछले 9 माह से बजरी नही मिल रही है जिससे मनरेगा के टांके, मॉडल तालाब सहित प्रधानमंत्री आवास योजना प्रभावित हो रही हैं। इस दौरान नवातला सरपंच अशरफ अली, भगवानपुरा सरपंच गणपत कुमावत, बाणियावास सरपंच बाबूराम, पाटोदी सरपंच धमेन्द्र कुमार, दुर्गापुरा सरपंच अमरसिंह, रूपजी राजा बेरी सरपंच मूली देवी, सांभरा सरपंच लीली हुड्डा, साजियाली सरपंच अनिता भाटिया, बडऩावा जागीर सरपंच नूरी बानो, चिलानाड़ी सरपंच लीली देवी प्रजापत, भाखरसर सरपंच मिसरो बानो, हनीफ खां, जगदीश गोदारा सहित सभी सरपंच और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily