Wednesday, 20 July 2022

वृक्षारोपण कर किया पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक

वृक्षारोपण कर किया पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक
मकराना. मकराना शहर में सीवरेज परियोजना के कार्य कर रही राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना एवं एल एण्ड टी के संयुक्त तत्वाधान में सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत बुधवार को युवा हिन्दू गौ रक्षा सेवा समिति मकराना द्वारा नवनिर्माणति पिड़ित गौवँश सेवा केन्द्र मंगलाना रोड़ पर वृक्षारोपण किया गया
रूडिप के कनिष्ठ अभियंता श्रीकांत यादव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रति वर्ष पांच वृक्ष लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण का संरक्षण किया जा सके। सीआ चौधरी ने बताया कि पर्यावरण से ही हमें वो सभी चीजें उपलब्ध होती है जिसका उपयोग करके आज मानव जीवीत है और आराम व सुखदायी जीवन बिता रहा है। इसलिए पर्यावरण संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है। और जिम्मेदारी को हम सबको मिलकर निभाना चाहिए।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में कैंप के बाबुलाल गोठवाल सीएमएससी के भागीरथ सोनी, सुरज सिंह, कपिल, मुकेश व एल एण्ड टी के रविन्द्र सिंह रावत, राजेश पाल, रॉबिन माफरानी, श्यामपाल सिंह हेमन्त ओमप्रकाश रोहिणी राधा, अभिषेक व गौरव ने, वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी निभाई ।और युवा हिन्दू गौ रक्षा सेवा समिति के संस्थापक पूरणमल (सुरेश कुमावत) ,श्याम सिंह गुणावती, सेवाराम सैनी , अजय कुमार, दीपराम मेघवाल आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily