पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Friday, 12 August 2022
नाक काटने वाले 3 मुलजिम गिरफ्तार
मारपीट कर नाक काटने करने के प्रकरण में 3 मुलजिम गिरफ्तार
दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क
शिव। परिवादी मदनसिंह पुत्र प्रेमसिंह जाति राजपूत निवासी नागणासर झांफली कल्ला, पुलिस थाना शिव ने पुलिस थाना शिव पर रिपोर्ट पेश की कि 10 अगस्त को सुबह करीब 6 बजे मेरे चाचा कमलसिंह पुत्र डूंगरसिंह शौच के लिए घर से बाहर गये थे वहां पर पूर्व में हथियारों से लेस होकर आये मुलजिमों ने कमलसिंह पर जान से मारने की नियत से हमला किया जिससे कमलसिंह के पुरे शरीर पर गंभीर चोटे आई और कमलसिंह का नाक काटकर उक्त लोग अपने साथ ले गये तथा कमलसिंह घायल होकर निचे गिर गये। कमलसिंह की रड़े सुनकर मैं व मेरा भाई मनोहरसिंह दौडक़र आये व कमलसिंह को ईलाज हेतु पहले शिव अस्पताल ले गये जिसकेे बाद उन्हे बाड़मेर राजकीय अस्पताल लाये वगैरा पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
पुलिस कार्यवाही - पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए नरपतसिंह, अति.पुलिस अधीक्षक बाङमेर व आनंदसिंह राजपुरोहित वृताधिकारी वृत बाड़मेर के सुपरविजन में थानाप्रभारी श्यामसिंह उ.नि.पु. के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देष दिये गये।
प्रकरण में अनुसंधान अधिकारी श्री अनोपाराम स.उ.नि. मय टीम द्वारा पीङित पक्ष से किये गये अनुसंधान, मजरूब की मेडिकल रिपोर्ट व संकलित आसूचना व प्रारम्भिक अनुसंधान से उक्त वारदात मुलजिमान रेवन्तसिंह पुत्र भोमसिंह, कस्तुरसिंह पुत्र भोमसिंह व प्रभुसिंह उर्फ परबतसिंह पुत्र दीपसिंह जातियान राजपुत निवासी रूघानाडा (सुवाला), पुलिस थाना शिव द्वारा मिलकर कारित करना प्रमाणित पाया जाने पर आज दिनांक 12.08.2022 को तीनों मुलजिमानों को गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जा से वारदात में प्रयुक्त वाहन बोलेरो कैम्पर नं. आरजे 04 जीबी 5148 को बरामद किया गया हैं। गिरफ्तारसुदा मुलजिमो से वारदात में सरीक अन्य मुलजिमानों की संलिप्तता व साक्ष्य संकलन के सम्बन्ध में अनुसंधान व पूछताछ जारी हैं। श्यामसिंह थानाप्रभारी शिव, अनोपाराम स.उ.नि. कुंभाराम, नीम्बसिंह, ओमप्रकाश, रतनसिंह।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
चिकित्सा मंत्री ने ली जालोर , बाड़मेर , पाली और सिरोही जिलों की समीक्षा बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धन की कोई कमी नहीं चिकित्स...
-
बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार बालोतरा। जिले की पचपदरा पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्त...
No comments:
Post a Comment