Friday, 12 August 2022

चोरी हुये मोबाईल व ऐसेसरीज बरामद

चोरी हुये मोबाईल व ऐसेसरीज बरामद
दिव्य पंचायत न्यूज नेटवर्क चौहटन। गत दिनों खुमाराम वल्द देवाराम जाति जाट निवासी नवातला राठौड़ान पुलिस थाना धोरीमना जिला बाड़मेर ने रिपोर्ट पेष की कि मेरी कस्बा चौहटन में बाखासर बस स्टेण्ड पर कृष्णा कम्प्युटर एण्ड मोबाईल के नाम से दुकान आयी हुई है जिसमें दिनांक 20.07.2022 को रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा दुकान का शटर तोडक़र 11 लाख रूपये के मोबाईल, 06 लाख रूपये की ऐसेसरीज व 02 लाख रूपये कुल 19 लाख रूपये चोरी की गई वगैरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। भुटाराम थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन के नेतृत्व में गटित विषेष पुलिस टीम सुभानअली स0उ0नि0 मय जाब्ता द्वारा आसुचना व तकनिकी सहायता से बेलडंगा जिला मुर्षिदाबाद, पष्चिम बंगाल से चोरी के मोबाईल क्रेता मुलजिम मोहम्मद फारूक व नाजीमुल हक को गिरफतार कर उनके कब्जा से प्रकरण में चोरी गये कुल 12 मोबाईल बरामद किये।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily