पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Tuesday, 9 August 2022
पुलिस की बडी कामयाबी 5 आरोपी गिरफतार ,चुराये गये मोबाईल बरामद करने मे सफलता
गाडी से मोबाईल दुकान का शटर तोड़कर 19 लाख की चोरी की घटना का पर्दाफाष,
पुलिस की बडी कामयाबी 5 आरोपी गिरफतार,चुराये गये मोबाईल बरामद करने मे सफलता
चौहटन. पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा कस्बा चौहटन मे मोबाईल दुकान का गाड़ी से शटर तोड़कर 19 लाख रूपये की नकबजनी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए दिये गये निर्देषानुसार श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, धर्मेन्द्र डूकिया वृताधिकारी वृत चौहटन के निर्देषन में श्री भुटाराम नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन के नेतृत्व में श्री सुभानअली स0उ0नि0 मय पुलिस टीम द्वारा भरसक प्रयास कर वारदात का पर्दाफाष करते हुए पांच आरोपियो का गिरफ्तार कर चुराये गये मोबाईल बरामद करने मे सफलता हासिल की गई।
घटना का विरणः- दिनांक 20.07.2022 को प्रार्थी श्री खुमाराम पुत्र देवाराम जाति जाट निवासी नवातला राठौड़ान पुलिस थाना धोरीमना जिला बाड़मेर ने रिपोर्ट पेष की कि मेरी कस्बा चौहटन में बाखासर बस स्टेण्ड पर श्री कृष्णा कम्प्युटर एण्ड मोबाईल के नाम से दुकान आयी हुई है जिसमें दिनांक 20.07.2022 को रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा दुकान का शटर तोड़कर 11 लाख रूपये के मोबाईल, 06 लाख रूपये की ऐसेसरीज व 02 लाख रूपये कुल 19 लाख रूपये चोरी की गई वगैरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिसः- पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देषानुसार भुटाराम नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम श्री सुभानअली स0उ0नि0 मय जाब्ता द्वारा आसुचना व तकनिकी सहायता से बेलडंगा जिला मुर्षिदाबाद, पष्चिम बंगाल से चोरी के मोबाईल क्रेता मुलजिम मोहम्मद फारूक व नाजीमुल हक को गिरफतार कर उनके कब्जा से चोरी गये कुल 12 मोबाईल बरामद कर उनकी ईतलानुसार दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले मुलजिमान गोगाराम, ओमप्रकाष व भुपेन्द्रकुमार को दस्तयाब कर पुछताछ की गई तो घटना को अन्जाम देना स्वीकार करने पर मुलजिमानो को गिरफतार किया जाकर मुलजिमानो से अग्रीम अनुसंधान व गहन पूछताछ की जा रही है।
नाम पता मुलजिमानः-
1 मोहम्द फारूक हुसेन पुत्र हयातुला शेख जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी भाबता,गंगापुर थाना बेलडांगा
जिला मुर्षिदाबाद, पष्चिम बंगााल
2 निजामुल हक पुत्र अब्दुर नूर जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी सारागासी थाना बेलडांगा जिला मुर्षिदाबाद,
पष्चिम बंगाल
3 गोगाराम पुत्र खेताराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी लखवारा थाना चौहटन जिला बाडमेर
4 ओमप्रकाष पुत्र लाखाराम जाति जाट उम्र 21 साल निवासी मगने की ढाणी कुडला थाना सदर बाडमेर
5 भुपेन्द्रकुमार पुत्र जोगाराम जाति जाट उम्र 19 साल निवासी कोषलु थाना सिणधरी जिला बाडमेर
पुलिस टीमः-
भुटाराम नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन
सुभानअली स0उ0नि0 पुलिस थाना चौहटन
जोगाराम कानि 96 पुलिस थाना चौहटन
जोगेन्द्रकुमार कानि. 315 पुलिस थाना चोहटन
ी अनोपकुमार कानि. 1700 पुलिस थाना चोहटन
हरलाल कानि. 1714 पुलिस थाना चोहटन
गोपाल कानि 1502 पुलिस थाना चोहटन
जालमसिंह कानि 980 पुलिस थाना चोहटन
मुलाराम कानि 1721 पुलिस थाना चोहटन
दीपक कानि 1226 पुलिस थाना चोहटन
ी महिपालसिह हैडकानि एसपीओ बाडमेर
ओमप्रकाश कानि. 806 एसपीओ बाडमेर
प्रेमाराम हैडकानि एसपीओ बाडमेर
लुम्भाराम कानि. एसपीओ बाडमेर
मेहाराम हैडकानि सदर बाडमेर
री नारणाराम हैडकानि सदर बाडमेर
विषेष भुमिकाः-
सुभानअली सउनि, जोगाराम कानि.96(कम्प्युटर ऑपरेटर), जोगेन्द्रकुमार कानि. 315, अनोप कुमार कानि. 1700 पुलिस थाना चोहटन द्वारा आसुचना व तकनिकी सहायता से थाना से लगभग 3000 किमी की दुरी तय कर पष्चिम बंगाल सेे मुलजिमानो को गिरफतार कर प्रकरण का खुलाषा करवाने में अहम भुमिका रही।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
चिकित्सा मंत्री ने ली जालोर , बाड़मेर , पाली और सिरोही जिलों की समीक्षा बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धन की कोई कमी नहीं चिकित्स...
-
बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार बालोतरा। जिले की पचपदरा पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्त...
No comments:
Post a Comment