पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Tuesday, 9 August 2022
18 माह से फरार स्थायी वारण्टी व 5000 रूपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार
18 माह से फरार स्थायी वारण्टी व 5000 रूपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार
धोरीमन्न. पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री नितेष आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा ,श्री शुभकरण वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी के सुपरविजन में श्री सुखराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना के निर्देषन में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना के प्रकरण संख्या 13/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व प्रकरण संख्या 14/2021 धारा 341, 323, 307 भादसं. व एससी/ एसटी एक्ट में वांछित 5000/रूपये के इनामी अपराधी व थाना के स्थायी वारण्टी बाबूलाल पुत्र रावताराम जाति जाट निवासी चिबड़ा मगरा, काष्मीर पुलिस थाना षिव जिला बाड़मेर को मुखबीर सूचना पर तिलकनगर, बाड़मेर से दस्तयाब कर पेष करने पर आज दिनांक 09.08.2022 को प्रकरण संख्या 14/2021 में गिरफ्तार किया गया।
पूर्व आपराधिक रेकर्डः-इनामी अपराधी बाबूलाल पुत्र रावताराम जाति जाट निवासी चिबड़ा मगरा, काष्मीर पुलिस थाना षिव के खिलाफ आर्म्स एक्ट, लूट, डकैती, मारपीट, चेारी, नकबजनी, फायरिंग, हत्या का प्रयास सहित कुल 18 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। जिनमें से थाना धोरीमन्ना के दो व पुलिस थाना चौहटन के एक प्रकरण में पिछले 18-20 माह से फरार चल रहा है।
पुलिस टीमः-
महेषाराम हैड कानि. 72
लाभूराम कानि. 526
सताराम कानि. 1503
जगाराम कानि. 1420
श्रीमती मीरों महिला कानि. नंबर 1586
जितेन्द्र कुमार हैड कानि. 857
सुरेष कुमार कानि. 1466
लक्ष्मण कुमार कानि. 1558
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
चिकित्सा मंत्री ने ली जालोर , बाड़मेर , पाली और सिरोही जिलों की समीक्षा बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धन की कोई कमी नहीं चिकित्स...
-
बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार बालोतरा। जिले की पचपदरा पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्त...
No comments:
Post a Comment