Sunday 28 August 2022

गिड़ा के 6 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई ग्रामीण प्रतिभा खोज परीक्षा

गिड़ा के 6 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई ग्रामीण प्रतिभा खोज परीक्षा-
बाड़मेर के गिड़ा क्षेत्र में ग्राम प्रतिभा खोज सेवा संस्थान खोखसर की ओर से ग्रामीण प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन गिड़ा क्षेत्र के 6 विभिन्न परीक्षा केंद्रों खोखसर, गिड़ा, परेऊ, पूनिया का तला, संतरा एवं सवाऊ पदमसिंह में हुआ जिसमें 20 स्कूलो के 1325 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक दो स्तर में आयोजित हुई इस परीक्षा मे कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत स्कूली विद्यार्थियों के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विभिन्न विद्यार्थियों ने भाग लिया। 
विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई  इस परीक्षा को करवाने में शिक्षा विभाग के विभिन्न शिक्षकगणों के साथ साथ अन्य सरकारी सेवाओं में कार्यरत प्रबुद्धजनों ने अपना अमूल्य सहयोग दिया। 
परीक्षा के आयोजन मे निरीक्षण दल के रूप में संस्थान की ओर से खोखसर पश्चिम सरपंच चुनाराम जाखड़ , संस्थान अध्यक्ष श्रीकृष्ण बाना, वरिष्ट अध्यापक मानाराम सारण एवं कनिष्ठ लिपिक गोपाल कृष्ण डेलू ने सभी परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रहीं परीक्षा का जायजा लेकर वहां की व्यवस्थाए देखी। 
खोखसर केंद्र पर सबसे ज्यादा 650 परीक्षार्थी परीक्षा मे बैठे,खोखसर PEEO एवं व्याख्याता कुंभाराम लोहिया ने इतने शानदार एवं व्यवस्थित तरीके से आयोजन करवाने के लिए समस्त महानुभावों एवं ग्राम प्रतिभा खोज सेवा संस्थान का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। 
संस्थान  के सचिव कमल किशोर बैरड़ ने बताया कि ग्राम प्रतिभा खोज सेवा संस्थान हर वर्ष स्कूली विद्यार्थियों हेतु ऐसी परीक्षा का आयोजन पिछ्ले 3 वर्षों से करवा रहा हैं,प्रतियोगी परीक्षाओं के पैटर्न पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में भाग लेने से ग्रामीण आंचल के विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं के माहौल से परिचित होते है साथ ही स्कूली शिक्षा का प्रतियोगी परीक्षाओं में महत्व,OMR शीट भरने का तरीका विद्यार्थियों को सीखने को मिलता है। 
संस्थान के अध्यक्ष श्रीकृष्ण बाना ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में ऐसी परिक्षाओं के आयोजन से ग्रामीण आंचल की विभिन्न होनहार प्रतिभाओं को निखारने मे मदद मिलेगी साथ ही उन्होंने समस्त शिक्षावर्ग का इस परीक्षा को पारदर्शिता एवं नकल रहित करवाने के लिए बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

dp