Thursday, 11 August 2022

छात्र प्रतिनिधि के नेतृव में विधायक को दिया ज्ञापन कॉलेज में सीटे बढ़ाने की की मांग

छात्र प्रतिनिधि के नेतृव में विधायक को दिया ज्ञापन 
कॉलेज में सीटे बढ़ाने की की मांग 
पाटोदी।
छात्र नेता निजाम राजड़ ने बुधवार को पंचायत समिति मुख्यालय पर बायतु विधायक हरीश चौधरी को ज्ञापन सौंपा। निजाम राजड़ ने राजकीय महाविद्यालय पाटोदी में अल्पसंख्यक व OBC सीटे बढ़ाने को लेकर ज्ञापन दिया इसके अलावा NSUI से टिकट की भी मांग की है। इस मौके पर छात्र अयुब खान,इकबाल खान,नवीन देपन, जालम मेघवाल, महेन्द्र कुमार,देवाराम आदि छात्र मौजूद रहे।
टिकट की दावेदारी-
राजस्थान में कॉलेज चुनाव की तारीख फिक्स हो चुकी है पाटोदी महाविद्यालय में भी चुनाव है बायतु विधायक हरीश चौधरी को टिकट ले लिए दावेदारी भी पेश की।
सीटे बढ़ाने की की मांग
वर्तमान में कॉलेज की 160 सीटे है 25% बढ़ाकर 200 सीटे लेकिन कॉलेज में इस साल नए आवेदन 293 हुए। सीटे बढ़ाने के लिए हरीश चौधरी को ज्ञापन दिया।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily