बेंगलोर में भाजपा प्रसारकों का किया भव्य स्वागत
कर्नाटक में फूलो की नगरी से प्रख्यात बेंगलुरु में जैसलमेर जिले के भाजपा प्रसारको का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
बालोतरा।
गेनाराम देवासी ने बताया कि जैसलमेर जिले के प्रसारक भाजपा नेता गिरधरसिंह भाटी, रघुवीरसिंह डांगरी, किशोरसिंह कानोड़, मोतीसिंह बईया, छगन देवासी थापन का नारायणसिंह कुसीप, घेवरसिंह भाटी के नेतृत्व प्रवासी युवा मित्र मंडल की ओर से भव्य स्वागत किया।
गिरधारसिंह भाटी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान में हर हिंदुस्तानी को अपने घर पर तिरंगा जरूर लगाए।
प्रसार कमेटी के तौर पर आगामी विभानसभा चुनावों के लिए भाजपा का प्रसार के लिए दक्षिण भारत की यात्रा पर है। जहा जहा राजस्थान के प्रवासी भाई है उन्हे राष्ट्र के प्रति जगाने का काम कर रहे है।
No comments:
Post a Comment