पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Sunday, 14 August 2022
महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव उत्साह से मनाने के साथ ही सेवा योद्धा सम्मान
महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव उत्साह से मनाने के साथ ही सेवा योद्धा सम्मान से भामाशाह ,कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया गया। महावीर सेवा सदन में आयोजित कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बांठिया ने आजादी के अमृत महोत्सव पर शुभकामनाएं देते हुए महावीर इंटरनेशनल बालोतरा द्वारा कोरोना काल, जरूरतमंद व्यक्तियों को सहयोग पशु सेवा एवं अन्य सेवाओं के लिए योगदान देने वाले भामाशाह को एवं कार्यकर्ताओं को सेवा योधा सम्मान प्रदान करने के कार्य को सभी के लिए एक प्रेरणास्पद बताया। संरक्षक पारसमल भंडारी ने भामाशाह के अभूतपूर्व, उदार हृदय से योगदान बारे में जानकारी प्रदान की । केंद्र अध्यक्ष जवेरी लाल मेहता ने भामाशाह देवराज खिंवसरा, पारसमल गोलेछा पी पी, बाबूलाल अग्रवाल एम आई ,पारस मल भंडारी, शांतिलाल डागा, गौतम चंद जी रावला एमजी, धर्मेंद्र दवे, रमेश त्रिवेदी को भामाशाह के रूप में सेवा योद्धा का सम्मान प्रदान करने की घोषणा की । कार्यक्रम में उपस्थित भामाशाह को सेवा योद्धा सम्मान प्रदान किए गए साथ ही महावीर इंटरनेशनल के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना काल में दी गई अनुकरणीय सेवाएं एवं समय-समय पर सेवा योगदान के लिए कार्यकर्ताओं को सेवा योद्धा सम्मान पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सचिव रमेश त्रिवेदी ने आभार ज्ञापित किया । इस अवसर पर उपाध्यक्ष गौतम दांती,महेंद्र कुमार चोपड़ा , धर्मेश चोपड़ा ,धर्मेंद्र दवे ,राजेश पुरी, उमाराम पटेल, अशोक चोपड़ा, हीरा लाल प्रजापत ,मांगीलाल मालू सहित कार्यकर्ताओं ने आजादी के अमृत महोत्सव पर सामूहिक रूप से सेवा सदन कार्यालय पर तिंरगा के सम्मान सहित राष्ट्रगान किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
चिकित्सा मंत्री ने ली जालोर , बाड़मेर , पाली और सिरोही जिलों की समीक्षा बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धन की कोई कमी नहीं चिकित्स...
-
बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार बालोतरा। जिले की पचपदरा पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्त...
No comments:
Post a Comment