कांजी हाउस में लम्पी प्रभावित गायों को दवाइयां दी
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा। कांजी हाउस में लम्पी गायों की सेवा में लगे अन्नपूर्णा गौशाला व्यवस्थापक जनक गहलोत व गौतम गहलोत के साथ सभापति सुमित्रा जैन लम्पी गौवंश को जय माताजी चेरीटेबल ट्रस्ट, सूरत गुजरात द्वारा वितरित निशुल्क होम्योपैथिक दवा पिलाकर बीमारी से राहत में सहयोग करते हुए । साथ में जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान, पार्षद हनुमान पालीवाल, नगराज प्रजापत, सुनील वैष्णव, हनुमान घांची व दवा में सहयोग कर्ता पंचायत समिति सदस्य खेतसिंह भाटी की टीम- गणेश माली, तेजाराम माली आदि द्वारा गायों को दवाई पिलाई गई ।
No comments:
Post a Comment