Friday, 26 August 2022

कांजी हाउस में लम्पी प्रभावित गायों को दवाइयां दी

कांजी हाउस में लम्पी प्रभावित गायों को दवाइयां दी
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा। कांजी हाउस में लम्पी गायों की सेवा में लगे अन्नपूर्णा गौशाला व्यवस्थापक जनक गहलोत व गौतम गहलोत के साथ सभापति सुमित्रा जैन लम्पी गौवंश को  जय माताजी चेरीटेबल ट्रस्ट, सूरत गुजरात द्वारा वितरित निशुल्क होम्योपैथिक दवा पिलाकर बीमारी से राहत में सहयोग करते हुए । साथ में जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान, पार्षद हनुमान पालीवाल, नगराज प्रजापत, सुनील वैष्णव, हनुमान घांची व   दवा में सहयोग कर्ता पंचायत समिति सदस्य खेतसिंह भाटी की टीम- गणेश माली, तेजाराम माली आदि द्वारा गायों को दवाई पिलाई गई ।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily