राजकीय माध्यमिक विद्यालय बङनावा जागीर द्वितीय सादुलपुरा नयापुरा में बैग व हिंदी इंग्लिश पुस्तकें की गई वितरण
दिव्य पंचायत
पाटौदी।
राजकीय माध्यमिक विधालय बङनावा जागीर द्वितीय सादुलपुरा में युवा ऐज्यूकेशन एण्ड वैलफेयर सोसायटी सादुलपुरा कमेटी ने विद्यालय में कक्षा 1से 11तक में प्रथम रहने वाले विद्यार्थियों को बैग वितरण किए। कक्षा 3, से 8 तक के विद्यार्थियों को हिंदी इंग्लिश पुस्तकें वितरण की। कमेटी के सचिव बरियाम सेठ ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा की हर व्यक्ति अपनें बच्चों का पढा़ने का प्रयास करे। शिक्षा ही एक ऐसा मार्ग जिससे अपने बच्चों का भविष्य अच्छा हो सकता है। शिक्षा के बिना अधुरे और अनपढ़ लोगों का भविष्य खराब होगा। इस मौके पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जियाराम गुर्जर, कमेटी के कोषाध्यक्ष दाऊद भाई मंगलिया, मोलाना कमरुद्दीन मोलाना शहाबुद्दीन व समस्त युवा एज्यूकैशन एण्ड वैलफेयर सोसायटी के सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment