कांग्रेस जिला कोषाध्यक्ष नरेश ढेलड़िया, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष मेहबूब खा सिंधी, प्रधान भगवतसिंह जसोल, यूथ कांग्रेस जिलाध्यस लक्ष्मण सिंह गोदारा, ठाकराराम गोदारा, भंवरलाल बेनीवाल, अशरफ अली, रामेश्वर प्रजापत, शंकरलाल सलुंदिया, ईश्वरसिंह जसोल, भरत गहलोत, रतन खत्री, राजू सोनी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता रहे मौजूद रहे।
पंचायती राज के साथ ग्रामीण परिवेश से जुडी हर खबर और जनता के ज्वलंत मुद़दो को सरकार के समक्ष रखने का साझा मंच
Friday, 12 August 2022
बारिश में कांग्रेस की पैदल गौरव यात्रा, विधायक से लेकर कार्यकर्ता चले पैदल
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेस की ओर से गौरव पथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है शुक्रवार को पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में गौरव पदयात्रा निकाली गई बालोतरा शहर से पचपदरा तक 12 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फतेह खान जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी पचपदरा विधायक मदन प्रजापत सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हाथों में तिरंगा थामे हुए निकले इस दौरान मीडिया से वार्ता करते हुए विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि आजादी का 75 वर्ष कांग्रेस के कई नेताओं के बलिदान के पास हमें याद आदि मिली इस पद यात्रा के माध्यम से हम उन शहीदों की शहादत को नमन करते हैं जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान देकर देश को आजाद करवाया आज भी हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि देश में वर्तमान हालात काफी बदल चुके हैं ऐसे में देश की युवा पीढ़ी को देश की आजादी की लड़ाई और तिरंगे की महत्ता को बताने के उद्देश्य से यात्रा निकाली जा रही है तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्य कार्यकर्ता उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
चिकित्सा मंत्री ने ली जालोर , बाड़मेर , पाली और सिरोही जिलों की समीक्षा बैठक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए धन की कोई कमी नहीं चिकित्स...
-
बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार बालोतरा। जिले की पचपदरा पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्त...
No comments:
Post a Comment