Friday, 12 August 2022

बालोतरा स्थित निवास में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बंधवाई अपनी एवं ब्रह्मकुमारी बहनों से राखी

बालोतरा स्थित निवास में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बंधवाई अपनी एवं ब्रह्मकुमारी बहनों से राखी
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क
बालोतरा (बाड़मेर)

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने संसदीय क्षेत्र के बालोतरा स्थित निवास में पिताजी व छोटे भाई सहित अन्य परिजनों की उपस्थिति में बहनों से राखी बंधवाई। बहनों ने भाई कैलाश चौधरी को तिलक लगाकर कलाई में राखी बांधी और मिठाई खिलाया। इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने भी बहनों को मिठाई खिलाकर उन्हें आशीर्वाद दिया। इसके बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने रक्षाबंधन पर्व के दौरान अपने बालोतरा निवास स्थान पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान से आई दीदी बहनों से भी रक्षासूत्र बंधवाया। 

इस मौके पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि भाई बहन का यह रक्षाबंधन पर्व पवित्र रिश्ते का पर्व है, इसका सबसे अलग महत्व है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन पर्व पारिवारिक मूल्यों, कर्तव्य व सामाजिक संबधों की प्रगाढ़ता के महत्त्व को रेखांकित करता है।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily