Friday, 5 August 2022

अपहरण व मारपीट का आरोपी भेराराम गिरफ्तार

अपहरण व मारपीट का आरोपी भेराराम गिरफ्तार बाडमेर। पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार जिले में वांछित अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर के नेतृत्व में गठित विषेष टीम द्वारा अपहरण व मारपीट के प्रकरणों में वांछित मुलजिम भेराराम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई। घटना का विवरण:- दिनांक 12.06.2022 को प्रार्थी श्री सुरेशकुमार पुूत्र अर्जुनराम जाति जाट निवासी तारातरा ने दर्ज करवाया कि दिनांक 11.6.22 की रात को वक्त 10.30 बजे वह अपने घर जा रहा था पीछे से पंकज गोदारा, भंवराराम वगैरह स्कर्पियो गाड़ी से आये व उसकी मोटर साईकिल के टक्कर मारकर नीचे गिराकर उसका अपहरण कर गाड़ी में डालकर मारपीट की। दिनांक 14.06.2022 को प्रार्थी खींयाराम पुत्र कूम्भाराम जाति जाट निवासी रामदेरिया ने दर्ज करवाया कि उसका भाई आदूराम जो जा रहा था पीछे से पंकज गोदारा, भंवराराम, भेराराम आदि आये व मोटर साईकिल के टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया व आदूराम को अपहरण कर उसको गाड़ी में डालकर ले गये व मारपीट की लूटपाट की। पुलिस कार्यवाही:- उक्त दोनों प्रकरणों में पुलिस टीम द्वारा मुख्य आरोपी पंकज गोदारा व भंवराराम गोदारा को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। मुलजिम भेराराम पुत्र भीखाराम जाति जाट निवासी सुभाष नगर चाडी वगैरह बाद घटना फरार होने से श्री उगमराज नि.पु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर के नेतृत्व में गठित विषेष पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 05.08.2022 को मुलजिम भेराराम को सिणधरी से दस्तयाब कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
मुलजिम का नाम पता:- भेराराम पुत्र भीखाराम जाति जाट उम्र 26 साल निवासी सुभाष नगर चाडी पुलिस थाना रामसर जिला बाड़मेर विषेष टीम उगमराज सोनी नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली। पदमपुरी हैड कानि0 भादरराम हैड कानि0 बुधाराम विश्नोई कानिस्टेबल धन्नाराम कानि0 हरजीराम कानि. रतनसिंह भाटी मगरा कानि0

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily