Monday, 29 August 2022

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन 
दिव्य पंचायत न्यूज़ नेटवर्क 
बायतु।
उपखंड क्षेत्र में 29 अगस्त से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ।वही इस दौरान क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायत स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। ग्राम पंचायत नया सोमेसरा में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन जसराज धतरवाल के मुख्य आतिथ्य ,रामकिशोर चौधरी पीइइओ की वरिष्ठ अध्यक्षता , मघाराम भांभू ग्राम विकारी अधिकारी की अध्यक्षता में ध्वारोहण के साथ हुआ।उद्घाटन मैच कब्बडी के हुए।इसमे आठ टीमो ने भाग लिया।निर्याणक मंडल मे कानसिंह,हंसराज बाना,चुनाराम ,भैराराम पोटलिया ,पारसमल विश्नोई शामिल थे।
इस उद्घाटन समारोह में सोनाराम धतरवाल,जबरसिंह,भूराराम चोटिया,आईदान सिंह,भीमसिंह ,हरूराम बेनिवालसहित क‌ई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।वही इस दौरान ग्राम पंचायत बोडवा में पीईईओ घेवरचंद भाटिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना के साथ खेलते हुए अग्रसर होवे। वही महेश कुमार बे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओ को निखारने के लिए खेलो की शुरुआत की गयी है।डॉ.रामाराम नेण ने कहा कि जीवन मे शरीर के लिए खेल की बहुत ही जरूरत होती हैं।वही इस दौरान घेवरचंद भाटिया,फ़कीराराम मेघवाल, उपसरपंच डूंगरराम सेजू,बाबूलाल गोदारा,भेराराम नेण, प्रेम डोगियाल,रामाराम गोदारा, पवन गोदारा, श्याम दहिया, रावताराम राड़, जुंजाराम लूखा, सहित मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily