खट्टू ग्राम पंचायत में लम्पी से बचाव को लेकर पशुधन का किया गया टीकाकरण
बालोतरा।
पंचायत समिति की खट्टू ग्राम पंचायत क्षेत्र में लम्पी स्किन डिजीज को लेकर गोवंश का घर-घर जाकर टीकाकरण किया गया। ग्राम पंचायत के सभी राजस्व ग़ांव रामासर, खट्टू, नरेवा बेरा, खेमा बाबा नगर में घर घर गायों के टीके लगाए गए और दवाईओ के किट वितरित किये गए। पंचायत समिति सदस्य ठाकराराम गोदारा ने निशुल्क दवाईओ की व्यवस्था की। इस दौरान पशु चिकित्सक डॉ. नरेश दर्जी, बलवान, पटवारी किशनलाल की टीम ने घर-घर पहुंच टिके लगवाए। इस दौरान ग्रामीण चुनाराम मेघवाल, कुम्भाराम सारण, पुखराजसिंह राजपुरोहित, वीरम धतरवाल टीम के साथ रहे।
No comments:
Post a Comment