Wednesday, 14 September 2022

ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन, महिला एवं पुरूष वर्ग में दुधवा की टीमें रही प्रथम


ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन, महिला एवं पुरूष वर्ग में दुधवा की टीमें रही प्रथम
महिला वर्ग में खट्टू द्वितीय स्थान पर और पुरुष वर्ग में पचपदरा की टीम रही द्वितीय स्थान पर
बालोतरा।
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया। बालोतम  की ग्राम पंचायत भाखरीखेड़ा में ब्लॉक कबड्डी प्रतियोगिता का समापन किया गया। इस दौरान विजेता टीमो को पारितोषिक वितरण कर की हौसला अफजाई। कबड्डी प्रतियोगिता में महिला व पुरुष दोनों ही वर्गों में दुधवा की टीमें रही प्रथम। वही महिला वर्ग में खट्टू दूसरे व पुरुष वर्ग में पचपदरा द्वितीय स्थान पर रहे। इस दौरान प्रधान भगवतसिंह जसोल, एसडीएम नरेश सोनी, सरपंच प्रतिनिधि एवं भामाशाह  भंवरलाल बेनीवाल कार्यक्रम में रहे मौजूद। इस दौरान स्थानीय विद्यालय के बालक बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां दी।
समारोह को सम्बोधित करते हुए उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा से शुरू यह परतोयोगिताए ग्रामीण क्षेत्रो में खेल की ऊर्जा का नहा संचार पैदा करते है। उन्होंने कहा कि इस खेल में जो विजेता टीमें रही है दुधवा उनको बढाई एवं आगे जिला स्तर पर अपने ब्लॉक का मान बढ़ाए। साथ ही उपविजेता सहित प्रतियोगिया में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं।
भाखरी खेड़ा ग्राम पंचायत में कब्बडी की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिया मे  बालोतरा ब्लॉक की 55 टीमों के 650 खिलाडियों ने भाग लिया। इस अवसर पर शिक्षाधिकारी खेराजराम लेगा, शारीरिक शिक्षक जसराज पालीवाल, प्रहलादराम चौधरी, चौखाराम गोदारा सहित आस पास के क्षेत्र के शिक्षक व ग्रामीण मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

divya panchayat daily